बिग बॉस 18: एलिस का दावा, ईशा के मन में हैं अविनाश के लिए फीलिंग्स
2 months ago | 5 Views
‘बिग बॉस 18’ के लेटेस्ट एपिसोड में एलिस कौशिक ने दावा किया है कि ईशा सिंह के मन में अविनाश मिश्रा के लिए फीलिंग्स हैं। जब ईशा आस-पास नहीं रहती है तब एलिस, अविनाश से कहती है, “ईशा तुझे पसंद है। उसने एक दो बार छेड़ा।” एलिस के जाने के बाद ईशा, अविनाश से पूछती है, “एलिस ने क्या कहा?” जब अविनाश, ईशा को एलिस की बातें बताता है तब ईशा भड़क जाती है।
क्या कहती है ईशा?
ईशा, अविनाश से कहती है, “मैं आपको बता दूं। मैं आपको सिर्फ अपना अच्छा दोस्त मानती हूं। मुझे ये बात बिल्कुल पसंद नहीं है। मेरा मतलब है, मुझे इस चीज को बर्बाद नहीं करना है।” ऐसे में अविनाश, ईशा को समझाने की कोशिश करता है। वह कहता है कि एलिस मजाक कर रही थी। अविशान, एलिस कौशिक को अपने पास बुलाता है और ईशा के साथ हुई बातें बताता है। इसके बाद, तीनों बैठकर इस मुद्दे पर बात करते हैं।
परेशान हो जाती है ईशा
नेशनल टेलीविजन पर ईशा और अविनाश के रिश्ते पर सवाल न उठें इसलिए ईशा इस बात काे यहीं खत्म करने का अनुरोध करती है। ईशा आती है और अविनाश व एलिस से कहती है, “चलो इसे यहीं खत्म करते हैं। इसे कॉप्लेक्स नहीं बनाते हैं। मैं इस टॉपिक को यहीं छोड़ना चाहती हूं। मैं ही बेवकूफ हूं। मुझे इस बात को उसी समय खत्म कर देना चाहिए था।” एलिस और अविनाश, ईशा की बात मान जाते हैं और उस बात काे वहीं खत्म कर देते हैं।
ये भी पढ़ें: ‘गंदी बात’ की वजह से बढ़ सकती हैं एकता कपूर की मुश्किलें, मुंबई पुलिस जल्द जारी करेगी नोटिस
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !