Bigg Boss 18: एलिस ने अपने ग्रुप के इस सदस्य को बताया बिग बॉस 18 का विनर, रजत पर किया कमेंट

Bigg Boss 18: एलिस ने अपने ग्रुप के इस सदस्य को बताया बिग बॉस 18 का विनर, रजत पर किया कमेंट

1 month ago | 5 Views

एलिस कौशिक ने 'बिग बॉस 18' से एलिमिनेट होने के बाद खुलकर बातें कीं। उन्होंने एक सेशन के दौरान अपने फैंस के सवालों के जवाब दिए। उन्होंने बताया कि वह रजत दलाल के बारे में क्या सोचती हैं? उनका दिग्विजय राठी के साथ कैसा बॉन्ड है? अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह व विवियन डीसेना में से वह किसे 'बिग बॉस 18' का विनर मानती हैं? पढ़िए उन्होंने क्या कहा।

इन्हें ‘बिग बॉस 18’ का विनर मानती हैं एलिस

बिग बॉस 18 के घर से बाहर निकलने के बाद एलिस ने कलर्स टीवी के फैंस से बातचीत की। इस दौरान एक फैन ने उनसे पूछा कि उनके हिसाब से 'बिग बॉस 18' का विनर कौन बनेगा? इसका जवाब देते हुए एलिस बोलीं, ‘मेरे हिसाब से विवियन डीसेना।’

एलिस ने की रजत की बुराई

इसके बाद एक फैन ने पूछा, “रजत कैसे लगे आपको?” इस पर एलिस बोलीं, “वो कहते रहते हैं, मैं सच का साथ देता हूं, मैं सच बोलता हूं, जो बोलता हूं सबके सामने बोलता हूं, लेकिन सॉरी, ऐसा नहीं है।” फिर एलिस से पूछा गया कि उनका वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट दिग्विजय राठी और कशिश कपूर के साथ कैसा बॉन्ड है? इसके जवाब में एलिस बोलीं, “कोई बॉन्ड नहीं है। जीरो बॉन्ड है।”

अपनी, अविनाश और ईशा की दोस्ती पर भी दिया बयान

सेशन के दौरान एलिस से एक फैन ने ये भी पूछा कि क्या उन्हें कभी ऐसा लगा कि अविनाश और ईशा उन्हें कॉर्नर कर रहे हैं?” इस पर एलिस बोलीं, “कभी नहीं! हमारे बीच थोड़े से मन मुटाव हो जाते थे, लेकिन वो सॉर्ट भी हो जाते थे। कोई भी झगड़ा हमारी दोस्ती को खराब नहीं कर पाया। हम एक फैमिली की तरह हैं।”

ये भी पढ़ें: संजय दत्त ने लहराया भगवा ध्वज; धीरेंद्र शास्त्री के साथ पदयात्रा में शामिल, बागेश्वर बाबा पर कह दी बड़ी बात

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# बिग बॉस 18     # चाहत पांडे     # अविनाश    

trending

View More