Bigg Boss 18: एलिस कौशिक का पहला इंटरव्यू, बाहर आते ही बिग बॉस 18 के इस सदस्य के खिलाफ उगला जहर

Bigg Boss 18: एलिस कौशिक का पहला इंटरव्यू, बाहर आते ही बिग बॉस 18 के इस सदस्य के खिलाफ उगला जहर

1 month ago | 5 Views

एलिस कौशिक का एलिमिनेशन हो गया है। वह ‘बिग बॉस’ के घर से बेघर हो गई हैं। एलिस ने ‘बिग बॉस’ के घर से बाहर आने के बाद पहला इंटरव्यू दिया। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह और विवियन डीसेना की दोस्ती पर बात की। इतना ही नहीं, ये भी बताया कि वह ‘बिग बॉस 18’ के किस सदस्य से सबसे ज्यादा नफरत करती हैं। पढ़िए उन्होंने क्या कहा।

मुझे वो बिल्कुल पंसद नहीं है- एलिस

एलिस ने जियो सिनेमा को दिए इंटरव्यू में कहा, “मेरे हिसाब से करण वीर मेहरा को जाना चाहिए था मेरी जगह। मुझे नहीं पता बाहर लोगों को पता चलता है या नहीं, लेकिन मैं अभी बता रही हूं। मुझे करण बिल्कुल नहीं पसंद। मुझे करण नकली लगते हैं। मुझे करण फेक लगते हैं और वो जिस तरीके से लोगों को यूज करते हैं वो मुझे नहीं पसंद। मुझे उन लोगों के लिए बहुत बुरा लगता है। अगर वो लोग एक-दो कदम पीछे हटकर देखेंगे तो उन्हें समझ आएगा कि करण नकली हैं।”

विवियन के बारे में एलिस ने क्या कहा?

एलिस ने अविनाश, ईशा और विवियन को याद करते हुए कहा, “हम तीनों का बॉन्ड बहुत रियल तरीके से ग्रो हुआ। हमारी बहुत मस्ती चलती थी। जब अविनाश को बाहर निकाला गया तब हमें पता चला कि हमारी दोस्ती बहुत स्ट्रॉन्ग है। हमने सोच लिया था कि हम तीनों साथ रहेंगे और कभी किसी भी चौथे को इस ग्रुप में नहीं आने देंगे, लेकिन फिर विवियन की एंट्री हुई। विवियन ने हम तीनों को ऐसे संभाला जैसे…बच्चे तो नहीं कहूंगी क्योंकि वो इतने बड़े नहीं हैं। लेकिन जब वो आए न तब हमारी एक फैमिली बन गई।”

ये भी पढ़ें: प्रिंस नरूला-युविका चौधरी के रिश्ते में आई दरार? बोले- मुझसे छिपाई डिलीवरी डेट और…

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# बिगबॉस18     # एलिसकौशिक    

trending

View More