Bigg Boss 18: अक्षय कुमार की एक्ट्रेस ने ठुकराया सलमान खान के शो का ऑफर, सामने आई बड़ी वजह
2 months ago | 22 Views
Bigg Boss 18: सलमान खान होस्टेड शो बिग बॉस 18 को लेकर इस वक्त काफी बज बना हुआ है। इस शो के प्रीमियर की डेट भी सामने आ चुकी है। हाल ही में शो का एक नया प्रोमो जारी किया गया, जिसमें सलमान ने कई हिंट दिए हैं। ऐसे में अब कंटेस्टेंट की संभावित सूची पर भी चर्चा जोरों पर शुरू हो गई है। एक तरफ जहां इस शो में आने वालों की लिस्ट सामने आ रही है। वहीं, एक कंटेस्टेंट ने शो में आने से साफ इनकार कर दिया। आइए जानते हैं कौन है वो?
इस हसीना ने ठुकराया सलमान का ऑफर
सलमान खान के शो बिग बॉस 18 का धमाकेदार आगाज 6 अक्टूबर से होने वाली है। ऐसे में अब दर्शकों की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है। शो में आने को लेकर कई सितारों के नाम भी जुड़ चुके हैं। लेकिन कुछ स्टार्स ने वक्त रहते ही अपने शो से अपने हाथ खींच लिए हैं। कुछ ऐसा ही एक्ट्रेस शांति प्रिया ने भी किया है। बीते रोज शांति प्रिया का नाम शो में आने को लेकर काफी चर्चा में रहा, लेकिन अब खुद एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर बताया कि वो इस सीजन हिस्सा नहीं ले रही हैं। साथ ही वादा किया कि आपको निराश नहीं करूंगी।
पोस्ट शेयर कर दी जानकारी
अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'सौगंध' में नजर आ चुकी एक्ट्रेस शांति प्रिया ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पेस्ट शेयर कर लिखा, 'सभी को हेलो, मुझे उम्मीद है कि ये मैसेज आपको अच्छा लगेगा, मैं इस साल बिग बॉस 18 में मेरे शो में हिस्सा लेने के बारे में चल रही अफवाहों को संबोधित करने के लिए एक पल लेना चाहती हूं। मैं ये साफ करना चाहता हूं कि, अटकलों के बावजूद, मैं बिग बॉस 18 का हिस्सा नहीं बनूंगी। मैं अपने फैंस से मिले प्यार और समर्थन की सराहना करती हूं, लेकिन इस बार, इस साल मेरे पास कुछ काम बाकी हैं और मेरा विश्वास करो, मैं आप सभी को निराश नहीं करूंगी। आपके निरंतर समर्थन के लिए आप सभी को मेरा प्यार और आभार। हार्दिक शुभकामनाएं, शांति प्रिया।' इस पोस्ट के सामने आने के बाद साफ हो गया है कि शांति प्रिया इस सीजन एंट्री नहीं करेंगी। इस पोस्ट ने फैंस का दिल तोड़ दिया है।
ये भी पढ़ें: जल्द से जल्द शादी करना चाहती हैं जिया शंकर, बोलीं- मैं गलत जनरेशन में पैदा हो गई हूं, मुझे हुकअप कल्चर...
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !