Bigg Boss 18: नील और ऐश्वर्या के बाद 'गुम है किसी के प्यार में' का एक और एक्टर होगा घर में बंद?

Bigg Boss 18: नील और ऐश्वर्या के बाद 'गुम है किसी के प्यार में' का एक और एक्टर होगा घर में बंद?

3 months ago | 42 Views

Bigg Boss 18: बिग बॉस ओटीटी 3 के बाद दर्शकों को बिग बॉस 18 का बेसब्री से इंतजार है। सलमान खान के इस शो को लेकर लगातार नई अपडेट्स सामने आ रही है। अब तक शो को लेकर कई बड़े नाम सामने आ चुके हैं। कई नामों को कंफर्म भी बताया जा रहा है। हालांकि अभी तक मेकर्स की तरफ से कंटेस्टेंट के नाम की फाइनल लिस्ट सामने नहीं आई है। हाल ही में सलमान खान ने शो का प्रोमो भी शूट कर लिया है। इस खबर से फैंस काफी खुश हैं। इसी बीच अब'गुम है किसी के प्यार में' के एक बड़े स्टार का नाम इस शो से जुड़ता नजर आ रहा है।

नील-ऐश्वर्या के बाद अब इस एक्टर की होगी बिग बॉस में एंट्री?

बिग बॉस 18 को लेकर अब तक कई नाम सामने आ चुके हैं। ऐसे में अब जो नाम सामने आया है उसे जानकर आप भी खुश हो जाएंगे।biggboss__khabriii की रिपोर्ट के अनुसार बिग बॉस 18 में 'गुम है किसी के प्यार में' के ईशान यानी शक्ति अरोड़ा की सलमान खान के शो में नजर आएंगे। हालांकि अभी तक इस पर शक्ति अरोड़ा या मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक मुहर नहीं लगाई गई है। लेकिन ये बात साफ है कि अगर शो में उनकी एंट्री होती है तो फैंस बेहद खुश होने वाले हैं। शक्ति अरोड़ा से पहले 'गुम है किसी के प्यार में' के नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा बिग बॉस 17 का हिस्सा रह चुके हैं।

बिग बॉस 18 की थीम?

हमेशा से फैंस को बिग बॉस की थीम का बेसब्री से इंतजार रहता है। ऐसे में अब बिग बॉस 18 की थीम भी सामने आ चुकी है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार बिग बॉस 18 की थीम जीवन के अलग-अलग चरणों पर फोकस करेगी, जो पास्ट, प्रेजेंट और फ्यूचर के आसपास घूमेगी। वहीं, इस महीने के आखिर तक शो का प्रोमो रिलीज किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:BB18: कपिल शर्मा शो के इस कॉमेडियन ने 4 बार ठुकराया सलमान खान के शो का ऑफर, कहा- हर जगह कैमरा...

#     

trending

View More