Bigg Boss 18: धीरज के बाद अब इस एक्टर ने छोड़ा शो? नखरे उठाने को नहीं राजी हुए बिग बॉस मेकर्स
2 months ago | 27 Views
Bigg Boss 18 Rithvik Dhanjani: सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 जल्द ही शुरू होने जा रहा है। मेकर्स ने शो की रिलीज डेट जारी कर दी है और अब बस खिलाड़ियों की ऑफिशियल लिस्ट जारी किए जाने का। शो का पहला प्रोमो वीडियो ऑलरेडी रिलीज किया जा चुका है और शो की शुरुआत से पहले अब सोशल मीडिया पर कयासों का सिलसिला जारी है कि कौन सा कंटेस्टेंट शो का हिस्सा बनेगा और किसे टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो में मौका नहीं दिया जाएगा। हाल ही में टीवी एक्टर धीरज धूपर के शो से बैकआउट करने की खबर आई थी और अब एक ताजा जानकारी के मुताबिक रित्विक धनजानी ने भी शो छोड़ दिया है।
रित्विक धनजानी ने क्यों छोड़ा बिग बॉस 18?
बिग बॉस से जुड़ी खबरें साझा करने वाले प्लेटफॉर्म रियल खबरी ने अपनी X पोस्ट में बताया, "रित्विक धनजानी ने बिग बॉस 18 से बैकआउट कर लिया है।" इसी पोस्ट में उनके शो छोड़ने की वजह भी बताई गई है। पोस्ट के मुताबिक रित्विक ने शो जॉइन करने से पहले अपनी फरमाइशों की एक पूरी लिस्ट मेकर्स के सामने रख दी थी और क्योंकि बिग बॉस 18 इन डिमांड्स को पूरी करने के लिए राजी नहीं था, इसलिए उनका बिग बॉस 18 का हिस्सा बनना कैंसिल कर दिया गया।
धीरज धूपर भी कर गए शो से बैकआउट
इससे पहले धीरज धूपर के शो छोड़ने की खबर आई थी। कुंडली भाग्य फेम एक्टर को इस सीजन का हाइएस्ट पेड एक्टर बताया जा रहा था लेकिन उन्होंने भी कुछ वजहों के चलते शो से बैकआउट कर लिया। एक रिपोर्ट के मुताबिक शो में कई बड़े सेलेब्रिटीज भी आने वाले हैं और जब धीरज धूपर को इस बारे में पता चला तो उन्हें अपने शो जीतने की संभावना कम ही नजर आ रही थी। ऐसे में उन्होंने सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो नहीं करने का फैसला कर लिया। बता दें कि इस सीजन में मेकर्स ने कई नई चीजें भी शो में जोड़ी हैं।
कब और कहां देख पाएंगे बिग बॉस 18?
शो के प्रीमियर डेट और टाइम की बात करें तो बिग बॉस 18 कलर्स टीवी और ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर 6 अक्तूबर से शुरू होने जा रहा है। आप यह शो हर रात 9 बजे एन्जॉय कर पाएंगे और क्योंकि फिर एक बार सलमान खान ने शो होस्ट करने की कमान संभाली है, तो ऐसे में हर वीकेंड पर वीकेंड का वार भी आएगा। शो के इस सीजन में तकनीक का भी जमकर इस्तेमाल किया जाएगा जिसकी झलक बिग बॉस 18 के हाल ही में जारी किए गए प्रोमो वीडियो में दी गई है।
ये भी पढ़ें: पहचान कौन? बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी शाहरुख खान की ये फिल्म, कमाए थे सिर्फ 62 करोड़ रुपयेHOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#