बिग बॉस 18: अदिति मिस्त्री के बाद अब ये कंटेस्टेंट हुआ एलिमिनेट? डबल एविक्शन का हुआ शिकार
4 days ago | 5 Views
बिग बॉस 18 का वीकेंड का वार काफी धमाकेदार होने वाला है। इस वीकेंड सलमान खान एक नहीं बल्कि घर के कई कंटेस्टेंट की क्लास लगाने वाले हैं। इस वीकेंड डबल एविक्शन होने की खबर है। ऐसे में बीते दिनों वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर सलमान के शो में एंट्री करने वाली एक्ट्रेस अदिति मिस्त्री के बेघर होने की खबर आई है। वहीं, अब एक और कंटेस्टेंट का सफर खत्म होने की चर्चा है।
अदिति के बाद इनका सफर हुआ खत्म
बिग बॉस 18 में बीते दिनों एक्ट्रेस अदिति मिस्त्री के आउट होने की खबर आई है। वहीं, अब बिग बॉस के फैन पेज 'खबरी भाई' ने लेटेस्ट पोस्ट पर तजिंदर पाल सिंह बग्गा के एलिमिनेट होने की न्यूज आई है। इस बार वीकेंड में डबल एविक्शन में अदिति और तजिंदर पर एलिमिनेशन की गाज गिरी है। फिलहाल अभी तक दोनें के आउट होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। बीते हफ्ते शो से एलिस कौशिक को एविक्ट किया गया है।
ये कंटेस्टेंट हैं नॉमिनेशन की लिस्ट
बिग बॉस 18 में पिछले हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी 7 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं। इस लिस्ट में साउथ एक्ट्रेस श्रुतिका अर्जुन, पॉलिटिशियन तेजिंदर बग्गा, 'लाइफ कोच' सना अरफीन खान, 'स्प्लिट्सविला' फेम कशिश कपूर, करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा को घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट किया गया है।
घर से बेघर हुए ये कंटेस्टेंट
बिग बॉस 18 से बीते दिनें एक और एलिमिनेशन हुआ। इस शो से एलिस कौशिक का पत्ता साफ हो गया है। एलिस से पहले इस शो से अरफीन खान, शहजादा धामी, मुस्कान बमाने, वायरल भाभी यानी हेमा शर्मा और नायरा बनर्जी को भी बाहर कर दिया गया। वहीं, गुणरत्न सदावर्ते किसी जरूरी केस की वजह से बाहर किया गया और वो फिर से शो में वापसी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: विधु विनोद ने स्टेज पर सबके सामने दीं गालियां, शॉक रह गईं श्रेया घोषाल, भड़के यूजर्स
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# बिगबॉस18 # सलमानखान # अविनाशमिश्रा