Bigg Boss 18: अदिति ने की अविनाश के साथ जबरदस्ती, खोले शर्ट के बटन, लोग बोले- अगर विवियन…
1 month ago | 5 Views
‘बिग बॉस 18’ की अदिति मिस्त्री सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं। दरअसल, लेटेस्ट एपिसोड में अदिति मिस्त्री, अविनाश मिश्रा के साथ जबरदस्ती करते नजर आईं। हुआ ये था कि अविनाश, तजिंदर बग्गा को स्विमिंग सिखा रहे थे। ऐसे में ईशा सिंह, अदिति और कशिश कपूर उन पर दबाव बनाने लगे। वे अविनाश से कहने लगे कि उन्हें खुद स्विमिंग पूल के अंदर जाना चाहिए और स्विमिंग करनी चाहिए।
बीच में आए विवियन
जब अविनाश ने स्विमिंग पूल के अंदर जाने से मना कर दिया तब अदिति कपड़े बदलकर आईं और स्विमिंग पूल के अंदर चली गईं। ऐसे में ईशा और कशिश मिलकर अविनाश को छेड़ने लगे और उन्हें जबरदस्ती स्विमिंग पूल के पास ले जाने लगे। जब अविनाश नहीं माने तब अदिति स्विमिंग पूल से बाहर आईं और अविनाश के साथ जबरदस्ती करने लगीं। उन्होंने अविनाश की शर्ट के बटन तक खोल दिए। ऐसे में विवियन बीच में आए और उन्होंने तीनों लड़कियों को अविनाश से दूर किया।
क्या बोल रही है पब्लिक?
अदिति की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग अदिति को ट्रोल कर रहे हैं। एक ने लिखा, ‘अगर विवियन नहीं आता तो ये लोग पता नहीं क्या करते। सोचो अगर यही चीज कोई लड़का करता तो?’ दूसरे ने लिखा, ‘अदिति को शर्म आनी चाहिए।’ तीसरे ने लिखा, ‘नो का मतलब नो ही होता चाहे लड़की बोले या फिर लड़का । जब लड़कियां खुद नो का मतलब नहीं समझती तो कोई दूसरा क्या समझेगा।’ वहीं कुछ लोग विवियन और अविनाश की दोस्ती की तारीफ कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: धमाकेदार होगा वीकेंड का वार, कॉमेडी और रैप का तड़का लगाने आ रहे हैं ये खास मेहमान
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# बिग बॉस 18 # चाहत पांडे # अविनाश