Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में होगा AI का इस्तेमाल, शो का हिस्सा बनेगी भारत की पहली एआई इन्फ्लुएंसर?

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में होगा AI का इस्तेमाल, शो का हिस्सा बनेगी भारत की पहली एआई इन्फ्लुएंसर?

1 month ago | 19 Views

सलमान खान का रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ टीवी पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ये शो 5 अक्टूबर से ऑनएयर होगा। सामने आए प्रोमो के मुताबिक, इस बार शो फ्यूचर और टाइम पर आधारित होगा। ऐसे में कहा जा रहा है कि मेकर्स ने शो के लिए भारत की पहली एआई इन्फ्लुएंसर को अप्रोच किया है। इस इन्फ्लुएंसर का नाम नैना द एआई सुपरस्टार है।

शो में क्या करेंगी नैना?

इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की पहली एआई सुपरस्टार नैना ‘बिग बॉस 18’ का हिस्सा बन सकती हैं। हालांकि, अभी तक ये बात साफ नहीं हो पाई है कि नैना, शो में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लेंगी या फिर मेकर्स के साथ मिलकर गेम को और रोचक बनाएंगी।

नैना का आया ‘बिग बॉस 18’ पर रिएक्शन

अभी तक मेकर्स ने तो एआई इन्फ्लुएंसर के ‘बिग बॉस 18’ में शामिल होने वाली खबरों पर रिएक्ट नहीं किया है। लेकिन नैना ने रिएक्शन जरूर दिया है। नैना ने इंस्टाग्राम पर अपने ‘बिग बॉस 18’ में शामिल होने वाली खबर को शेयर करते हुए लिखा, ‘सच में? ये बात तो मुझे भी नहीं पता थी।’

कौन हैं नैना?

नैना, वर्चुअल इन्फ्लुएंसर हैं। अवतार मेटा लैब्स (AML) की एआई प्रोफेशनल टीम ने साल 2022 में नैना को बनाया था। नैना इंस्टाग्राम पर बहुत पॉपुलर हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 3.96 लाख फॉलोअर्स हैं। वह खुद को एक फैशन मॉडल बताती हैं। नैना की कहानी ये है कि वह 20 साल की हैं और उत्तर प्रदेश के झांसी शहर की रहने वाली हैं। वह एक्ट्रेस बनने के लिए हाल ही में मुंबई शिफ्ट हुई हैं।

ये भी पढ़ें: मनोज बाजपेयी की 'द फैमिली मैन सीजन 3' में हुई इस दमदार एक्टर की एंट्री? नाम जानकर होंगे खुश

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More