Bigg Boss 18: नॉमिनेशन्स के बाद निशाने पर 6 खिलाड़ी, पब्लिक बोली दो के बाहर होने का है चांस

Bigg Boss 18: नॉमिनेशन्स के बाद निशाने पर 6 खिलाड़ी, पब्लिक बोली दो के बाहर होने का है चांस

17 days ago | 5 Views

रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 का यह वीकेंड का वार काफी शानदार रहा। जानी मानी फिल्ममेकर फराह खान बतौर होस्ट शो के सेट पर पहुंचीं और उन्होंने करणवीर मेहरा की जमकर तारीफ की। इसके अलावा उन्होंने उन खिलाड़ियों को पॉइंट आउट किया जो बिग बॉस हाउस में अपना बेस्ट नहीं दे रहे हैं। रजत दलाल से तो फराह खान की नोकझोक भी हुई। इस वीकेंड तो कोई एविक्ट नहीं हुआ, लेकिन अगले हफ्ते कौन शो से बाहर हो सकता है इस सवाल का जवाब दर्शकों को नॉमिनेशन्स लिस्ट सामने आने के बाद मिल गया है।

अब किन खिलाड़ियों पर लटक रही तलवार?

बिग बॉस 18 का हालिया वीकेंड खत्म होने के बाद अविनाश मिश्रा ने यह सवाल उठाया था कि आखिर ऐसा क्यों होता है कि जब भी करणवीर मेहरा या उनका ग्रुप नॉमिनेट होता है, तो नॉमिनेशन्स रद्द कर दिए जाते हैं। लेकिन नए नॉमिनेशन्स सामने आने के बाद शायद अविनाश मिश्रा की शिकायत दूर हो जाएगी। बिग बॉस तक ने ताजा नॉमिनेशन्स की जानकारी साझा की है।

फिर नॉमिनेट हुए करणवीर और दिग्विजय

अविनाश मिश्रा ने जहां विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा को नॉमिनेट किया है, वहीं करणवीर मेहरा ने सारा अरफीन खान और बग्गा को निशाना बनाया। विवियन डीसेना ने चाहत पांडे और दिग्विजय राठी को नॉमिनेट किया है और शिल्पा ने बग्गा और एडिन का नाम लिया। चाहत पांडे ने ईशा और विवियन डीसेना पर निशाना साधा और दिग्विजन ने भी इन्हीं दोनों का नाम लिया। यामिनी ने एडिन और बग्गा को नॉमिनेट किया और बग्गा ने करणवीर और शिल्पा का नाम ले दिया।

पब्लिक ने दिए इन दो खिलाड़ियों के नाम

तो कुल मिलाकर जिन खिलाड़ियो के सिर पर एविक्शन की तलवार लटक रही है उनमें दिग्विजय राठी, चाहत पांडे, तेजिंदर बग्गा, एडिन रोज, विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा के नाम शामिल हैं। अब सवाल यह है कि इनमें से कौन बाहर होगा? बिग बॉस तक की इस पोस्ट पर पब्लिक ने अपनी समझ के मुताबिक कई नाम दिए हैं। ज्यादातर खिलाड़ियों ने एडिन रोज और तेजिंदर बग्गा के नाम दिए हैं। अब देखना होगा कि इनमें से कौन सा खिलाड़ी बाहर होगा। बिग बॉस से जुड़े अपडेट पाते रहने के लिए बना रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

ये भी पढ़ें: हल्दी सेरेमनी में लिपलॉक करते दिखीं आलिया कश्पय, अनुराग कश्यप की बेटी की रोमांटिक तस्वीरें वायरल

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# बिग बॉस 18     # चाहत पांडे     # अविनाश    

trending

View More