Bigg Boss 18 : 2690 करोड़ नेटवर्थ, 20 हजार स्क्वायर फीट बंगला, लैविश लाइफ जीती हैं शालिनी पासी
13 days ago | 5 Views
फैबुल्स लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स से फेमस हुईं शालिनी पासी इन दिनों काफी चर्चा में हैं। काफी समय से खबर आ रही थीं कि वह बिग बॉस शो में आएंगी और फाइनली उनकी एंट्री शो में हो गई है। शालिनी के शो में आते ही अब वह घर-घर फेमस होने वाली हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शालिनी एक लग्जरी लाइफ जीती हैं। चलिए बताते हैं आपको शालिनी की नेट वर्थ और बाकी डिटेल्स।
शालिनी का नेक काम
शालिनी दिल्ली की पॉपुलर सेलेब्स में से एक हैं। वह खोज एडवाइजरी बोर्ड की मेंबर हैं। साल 2010 से वह जरूरतमंद बच्चों को पढ़ाने के काम कर रही हैं। वह सेमिनार करती हैं जिसमें बच्चों को वह आर्ट और क्राफ्ट्स के बारे में पढ़ाती हैं।
नेटवर्थ और घर
शालिनी के पति संजय पासी हैं जो पास्को ग्रुप के चेयरमैन हैं। संजय की नेटवर्थ तो पता नहीं, लेकिन इकॉनोमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक पास्को ग्रुप का रेवेन्यू 2690 करोड़ रुपये हैं। साल 2019 में संजय ने तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम में 10 करोड़ डोनेट किए थे। वहीं 1999 में उन्हें आयकर रत्न अवॉर्ड भी मिला था देश में सबसे ज्यादा टैक्स देने के लिए। शालिनी और संजय 20 हजार स्क्वायर फीट की प्रॉपर्टी में रहते हैं जिसमें 14 कमरे हैं।
शालिनी पासी के बिग बॉस एंट्री की बात करें तो शो का प्रोमो आया है जिसमें शालिनी के घर में एंट्री देख बाकी घरवाले हैरान हो जाते हैं। सभी शालिनी के आगे-पीछे घूमकर उनका काम करते हैं। किसी से वह कॉफी बनाने को बोलती हैं तो किसी से मच्छरदानी। शो का प्रोमो काफी एंटरटेनिंग है, देखते हैं वह आगे क्या कमाल करती हैं क्योंकि शालिनी काफी एंटरटेनिंग हैं।
ये भी पढ़ें: एनिमल के बाद बदल गईं तृप्ति डिमरी? लैला-मजनूं में साथ काम करने वाले अविनाश बोले- उनमें कुछ…
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# बिग बॉस 18 # चाहत पांडे # अविनाश