पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन को संध्या थिएटर में हुई भगदड़ मामले में बड़ी राहत, कोर्ट ने दी जमानत

पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन को संध्या थिएटर में हुई भगदड़ मामले में बड़ी राहत, कोर्ट ने दी जमानत

1 day ago | 5 Views

पुष्पा 2 स्टार अल्लू अर्जुन को शुक्रवार को हैदराबाद के नामपल्ली कोर्ट ने संध्या थिएटर भगदड़ मामले में जमानत दे दी है। दरअसल, 13 दिसंबर को अल्लू को थिएटर में भगदड़ और उसमें हुई महिला की मौत के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। हालांकि तेलंगाना हाई कोर्ट ने उन्हें फिर 4 हफ्ते के लिए अंतरिम जमानत दे दी थी और 14 दिसंबर को वह जेल से रिहा हो गए थे।

मामला क्या है

दरअसल, पुष्पा 2 की रिलीज से एक दिन पहले हैदराबाद के संध्या थिएटर में प्रीमियर था जहां अल्लू अर्जुन को देखने के लिए फैंस की भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी वहीं उसका बेटा अब भी अस्पताल में है।

इस हादसे के बाद अल्लू अर्जुन, उनकी सिक्योरिटी टीम और थिएटर मैनेजमेंट के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया था।

बच्चे के पिता का स्टेटमेंट

24 दिसंबर को बच्चे के पिता ने बताया था कि उनके बेटे की हालत में अब थोड़ा सुधार है। उन्होंने अल्लू अर्जुन और तेलंगाना सरकार को सपोर्ट के लिए शुक्रिया कहा था।

बता दें कि अल्लू अर्जुन ने बच्चे के इलाज के लिए परिवार को 1 करोड़ की मदद दी थी। वहीं फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर ने 50-50 लाख की। वहीं 25 दिसंबर को अल्लू के पिता अल्लू अरविंद ने 2 करोड़ की मदद का ऐलान किया था।

अल्लू ने जेल से बाहर आने के बाद अपने स्टेटमेंट में कहा था कि जो भी हुआ इससे वह काफी दुखी हैं और ऐसा नहीं होना चाहिए था। मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं और सहयोग करूंगा। मैं एक बार फिर परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं।

ये भी पढ़ें: उपासना सिंह ने 8 साल बाद कपिल के शो छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी, कहा-मुझे पहले ही पता चल गया था कि...

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# पुष्पा 2     # अल्लू अर्जुन    

trending

View More