BiB18: करणवीर ने नेशनल टीवी पर की अविनाश की बेइज्जती, कहा- जब मेरे टांके भिड़ रहे थे तब तुम्हारे नाड़े..., भड़के यूजर्स

BiB18: करणवीर ने नेशनल टीवी पर की अविनाश की बेइज्जती, कहा- जब मेरे टांके भिड़ रहे थे तब तुम्हारे नाड़े..., भड़के यूजर्स

1 month ago | 5 Views

Bigg Boss 18 New Promo: बिग बॉस 18 का वीकेंड का वार बेहद ही धमाकेदार रहा। सलमान खान के शो पर सिंघम अजय देवगन और खतरों के बादशाह रोहित शेट्टी बतौर गेस्ट पहुंचे थे। शो पर जब सलमान को दोनों का साथ मिला तो एक अलग ही रंग देखने को मिला। एक तरफ जहां सलमान ने घरवालों को उनकी हरकतों के चलते उनकी क्लास लगाई। वहीं, दूसरी तरफ रोहित कंटेस्टेंट को टास्क देते नजर आए। इसी बीच अब बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें करण ने सबके सामने अविनाश को रोस्ट किया। इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स अपना गुस्सा भी जाहिर कर रहे हैं।

करण ने किया सबके सामने अविनाश को रोस्ट

बिग बॉस 18 में आए रोहित शेट्टी और अजय देवगन के सामने नेशनल टीवी पर करण वीर मेहरा ने अविनाश मिश्रा को जमकर रोस्ट किया। करण ने अविनाश से कहा, 'शो पर इज्जत वाले लोग आए हैं तो थोड़ा सा सबर रहना और इज्जत वाले लोग बैठे है तो बोलने देना जब पापा बात करें तो क्योंकि जब हमारे टांके भिड़ रहे थे न, तब तुम्हारे नाड़े फंस रहे थे। समझ गए वहां से हूं मैं। ये रोहित सर को पता है।'

करण की बात पर सलमान की छूटी हंसी

इसके बाद करण ने अविनाश से कहा, 'अब तेरे को कुछ बोलना है वन लाइनर के ऊपर कोई और लाइनर की नहीं-नहीं टांके नहीं भिड़ रहे थे।' इस पर अविनाश कहत हैं कि बस इतना कहूंगा कि मजा नहीं आया। इस पर करण कहते हैं एक और बोल दूं, 'जब मैं प्रिंसिपल के पास स्कूल से बंक मार को बोल रहा था कि सर सॉरी गलती हो गई। तब तू मम्मी को बोल रहा था कि हो गई धो दो। समझ में आया वो भी समझा दूं।' करण की लाइन्स सुनकर सलमान, अजय से धीरे से कुछ कहते हुए हंसते नजर आए। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो के सामने आते ही लोग करण वीर की हरकत पर नाराजगी जता रहे हैं। कई लोगों ने कहा इस तरह से मजाक उड़ाना वो भी नेशनल टीवी पर बहुत गलत है।

ये भी पढ़ें: DDLJ की स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं था यह सीन, शाहरुख ने जबरन शूट किया और हो गया हिट

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# बिग बॉस 18     # चाहत पांडे     # अविनाश    

trending

View More