Bhumi Pednekar Birthday: भूमि पेडनेकर को बर्थडे पर मिला खास तोहफा, एक्ट्रेस के निकले आंसू
5 months ago | 42 Views
बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर आज यानी 18 अप्रैल को अपना जन्मदिन मना रही हैं। भूमि ने अपने जन्मदिन के जश्न की शुरुआत अपनी आनेवाली सीरीज 'दलदल' के सेट पर की। इसके बाद, भूमि पेडनेकर अपने घर पहुंचीं। यहां उनका स्वागत एक खास तोहफे के साथ हुआ। अपना बर्थडे सरप्राइज देखकर भूमि पेडनेकर बेहद इमोशनल हो गईं। बर्थडे पर मिला खास तोहफा देखकर भूमि पेडनेकर के आंसू छलक गए। 'दम लगाके हईशा' एक्ट्रेस ने इसका वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
दलदल के सेट पर सेलिब्रेट हुआ बर्थडे
भूमि पेडनेकर इन दिनों अपनी आनेवाली वेब सीरीज 'दलदल' की शूटिंग में व्यस्त हैं। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर 'दलदल' के सेट पर अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीर शेयर की है। उसके बाद, उन्होंने घर पर मिले सरप्राइज की वीडियो शेयर की है।
बर्थडे पर भावुक हुईं भूमि पेडनेकर
भूमि पेडनेकर जब घर पहुंचीं तो उन्हें एक दीवार पर उनकी तस्वीरें लगी थीं जिसमें उनकी बॉलीवुड जर्नी दिखाई गई है। ऐसा खास सरप्राइज देखकर भूमि पेडनेकर बेहद भावुक हो गईं और उनके आंसू निकल पड़े। वीडियो शेयर करते हुए भूमि पेडनेकर ने लिखा कि और फिर घरपर इतना स्वीट सरप्राइज मिला। उन्होंने हैशटैग के साथ लिखा- खुशी के आंसू।
साल 2015 में भूमि पेडनेकर ने की थी एक्टिंग करियर की शुरुआत
बता दें, भूमि पेडनेकर ने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म 'दम लगाके हईशा' से की थी। इस फिल्म में भूमि पेडनेकर के साथ आयुष्मान खुराना नजर आए थे। फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी।
पुलिस अधिकारी की रोल में नजर आएंगी भूमि पेडनेकर
भूमि पेडनेकर दलदल में पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगी। दलदल के बारे में बात करते हुए भूमि पेडनेकर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि दलदल एक ऐसा प्रोजेक्ट है जो एक महिला होने के सभी गुणों को समेटे हुए है. रीता एक सुपर अचीवर, एक ग्लास-सीलिंग ब्रेकर और पुरुषों की दुनिया में नियमों को फिर से लिखने वाली महिला है।
ये भी पढ़ें: bigg boss ott 3 : रणवीर शौरी और सना मकबूल के बीच हुई लड़ाई, एक्ट्रेस ने कहा- बुड्ढे जैसी आंखें मत दिखाओ, घर जाओ या...
#