भारती सिंह का शो लाफ्टर शेफ्स अभी नहीं होगा बंद, जानें कब तक आपको हंसाएगा
3 months ago | 21 Views
कलर्स टीवी पर आ रहा रियलिटी शो लाफ्टर शेफ्स दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। शो में सेलेब्स खाना बनाते और लोगों को एंटरटेन करते नजर आते हैं। हालांकि, इस शो को लेकर खबरें आ रही थीं कि कम टीआरपी की चलते भारती सिंह का ये शो बंद होने जा रहा है। हालांकि, अब खबर आई है कि लाफ्टर शेफ्स को दर्शकों से जिस तरह का प्यार मिल रहा है। ये शो बंद नहीं होगा। इस शो को अगले साल तक का एक्सटेंशन मिल गया है।
अभी बंद नहीं होगा भारती सिंह का लाफ्टर शेफ्स
टाइम्स नाउ/ टेली टॉक इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, लाफ्टर शेफ्स को आधिकारिक तौर पर एक्सटेंशन मिल गया है और अब ये शो जल्द बंद होने वाला नहीं है। सूत्रों ने मीडिया पोर्टल को बताया कि शो को दर्शकों से मिल रहे प्यार की वजह से एक्सटेंड किया जा रहा है। रिपोर्ट की मानें तो अब यह शो जनवरी 2025 के दूसरे हफ्ते तक दर्शकों को हंसाता रहेगा।
टीआरपी में आई गिरावट
बता दें, हाल ही में भारती सिंह और अर्जुन बिजलानी ने एलओएल पॉडकास्ट में बताया था कि ये शो एक फिलर के तौर पर शुरू हुआ था। हालांकि, अब दर्शकों से इस शो को जिस तरह का प्यार मिल रहा है, वो देखने लायक है। वहीं, शो के इस हफ्ते की टीआरपी की बात करें तो टीआरपी लिस्ट में ये शो 10वें नंबर पर है। पिछले हफ्ते के मुकाबले शो की टीआरपी में गिरावट देखने को मिली है।
भारती के शो में आएंगी कंगना
भारती सिंह के शो में कंटेस्टेंट के तौर पर अर्जुन बिजलानी-करण कुंद्रा, अली गोनी-राहुल वैद्य, अंकिता लोखंडे-विक्की जैन, निया शर्मा-सुदेश, कृष्णा-कश्मिरा शाह और जन्नत-रीम की जोड़ी साथ में खाना बनाती नजर आती है। शो में अबतक कई सेलेब्स जैसे धर्मेंद्र, अक्षय कुमार, फरदीन खान और सुनील शेट्टी गेस्ट के तौर पर नजर आ चुके हैं। आनेवाले एपिसोड में कंगना रनौत भी इस शो में कंटेस्टेंट के साथ मजे करती नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें: पहचान कौन? बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस ने दीं 15 फ्लॉप फिल्में, एक बार सनी देओल के गाल पर जड़ दिया था थप्पड़
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !