
भाग्यश्री ने पति से आई मिस यू कहा तो ससुर ने लगाई थी डांट; बोलीं- जैसे ही मैंने फोन रखा…
1 month ago | 5 Views
मैंने प्यार किया फेम भाग्यश्री और हिमालय में अब तक टीनेज वाला प्यार दिखता है। जब उनकी नई शादी हुई थी तब तो एक-दूसरे के बिना रहना मुश्किल था। भाग्यश्री ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनके पति बाहर गए थे और उन्होंने फोन पर आई मिस यू बोल दिया था। इस पर उनके ससुर ने डांट लगाई थी। इसके बाद वह हिमालय को चिट्ठियां लिखने लगी थीं।
जब भाग्यश्री को आई पति की याद
मैंने प्यार किया में सलमान खान के अपोजिट दिखीं भाग्यश्री ने हिमालय के साथ घर बसाने के लिए ग्लैमर इंडस्ट्री छोड़ दी थी। फिल्मों में एंट्री के बाद ही 1990 में उन दोनों ने शादी कर ली थी। शादी के बाद हिमालय बिजनस के लिए चेन्नई शिफ्ट हो गए थे। प्रेग्नेंट भाग्यश्री को उनकी याद आ रही थी। हिमालय का फोन आया और भाग्यश्री ने बात करते-करते उनसे आई मिस यू बोल दिया। बस पास बैठे उनके ससुर को ये बात खटक गई।
ससुर ने जमकर डांटा
भाग्यश्री ने हॉटरफ्लाई को बताया, 'जैसे मैंने फोन रखा मेरे ससुर ने मुझे डांटा। बोले वो वहां पे क्या खेलने के लिए गया है? मिसिंग यू बोलोगे तो फिर भाग के वापस आने की इच्छा होगी। मैंने सोचा हे राम, आई लव यू बोल नहीं सकते, मिसिंग यू नहीं बोल सकते। फिर करूं क्या? तो उस दिन के बाद मैं उन्हें रोज एक चिट्ठी लिखने लगी।'
ये भी पढ़ें: राजकुमार राव के लिए टॉर्चर बन गया था यह किरदार, शूटिंग के दौरान आने लगे थे ऐसे बुरे ख्याल
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!