हिंदू होने की वजह से जेल जाने से बच गई, उमर खालिद को बेल ना मिलने पर भड़कीं स्वरा भास्कर

हिंदू होने की वजह से जेल जाने से बच गई, उमर खालिद को बेल ना मिलने पर भड़कीं स्वरा भास्कर

1 day ago | 5 Views

दिल्ली दंगों को लेकर लंबे समय से जेल में बंद उमर खालिद, शरजील इमाम आदि को लेकर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने ज्यूडिशियरी के सामने कई सवाल खड़े किए हैं। दिल्ली में हुए एक इवेंट में हिस्सा लेते हुए स्वरा भास्कर ने उमर खालिद के बारे में कहा कि ये लोग आसान टारगेट इसलिए थे, क्योंकि ये सब मुस्लिम थे, जबकि वह (एक्ट्रेस) जेल जाने से इसलिए बच गईं, क्योंकि उनका जन्म हिंदू परिवार में हुआ। स्वरा इस दौरान खालिद को बेल ना मिलने पर काफी भड़की हुई दिखीं।

स्वरा बोलीं मैं जेल में नहीं हूं

इवेंट में स्वरा ने इंडियन ज्यूडिशियरी से सवाल करते हुए कहा कि उमर खालिद और अन्य चार साल से जेल में हैं, लेकिन इसके बाद भी उन्हें जमानत की सुनवाई के लिए तारीख नहीं मिल पाई है। उन्होंने कहा, 'आंदोलन के दौरान प्रदर्शन करने वालों में मैं भी थी। मैंने भी अपनी आवाज उठाई थी, लेकिन मैं जेल में नहीं हूं, क्योंकि मेरा जन्म हिंदू परिवार में हुआ है। उन्होंने जरूर सोचा होगा कि मुझे जेल के पीछे रखना बहुत हो जाएगा। अधिकारियों के लिए यह सुविधाजनक नहीं था।'

स्वरा ने आगे कहा, 'आप मुस्लिम को आतंकवादी बोल सकते हो, लेकिन उन्होंने सोचा होगा कि एक हिंदू पूर्व नौसेना अधिकारी की बेटी को आतंकवादी करार दिया जाए ये शायद थोड़ा ज्यादा हो जाएगा।'

दिल्ली हाई कोर्ट जज पर साधा निशाना

स्वरा ने फिर दिल्ली के हाई कोर्ट जज अमित शर्मा पर भी निशाना साधा जिन्होंने जेल में बंद कार्यकर्ताओं की जमानत याचिका पर सुनवाई से खुद को अलग कर लिया। स्वरा ने सवाल किया कि वह किस चीज से डर रहे हैं। आप क्यों काबिल नहीं हो? आप अच्छे पढ़े-लिखे होगे। आपको हमारे द्वारा दिए गए टैक्स से ही सैलरी मिलती है तो फिर आप अपनी जिम्मेदारी से कैसे पीछे हट सकते हो। ऐसा करके क्या आप भरत के लोगों को धोखा नहीं दे रहे।

इंसाफ चाहिए

स्वरा आगे कहती हैं कि वह चाहती हैं कि कानून निर्माता अपना काम करें। इंसाफ सिर्फ शब्दों से नहीं मिल सकता, एक्शन लेना होगा। हम ज्यादा कुछ नहीं मांग रहे हैं। मैं बस यही अपील कर रही हूं कि प्लीज अपना काम करें।

बता दें कि 2019 के एंड में दिल्ली में नरेंद्र मोदी की सरकार के सिटिजनशिप अमेंडमेंट एक्ट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया था। प्रोटेस्टर्स और पुलिस के बीच जब हंगामा हुआ तब 53 लोग मारे गए थे और 700 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

कई लोग जिसमें खालिद, इमाम को इसके लिए मास्टरमांड बताया था। हालांकि, इमाम को साल 2024 में बेल मिल गई थी, लेकिन अन्य मामलों को लेकर अब भी जेल में है। वहीं सितंबर 2020 में गिरफ्तार किए गए उमर खालिद को अब भी जमानत की सुनवाई की तारीख का इंतजार है।

ये भी पढ़ें: KKK 14: सलमान खान की गैर-मौजूदगी में बिना बताए गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंच गया था ये कंटेस्टेंट, करण ने खोली पोल

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More