‘इमरजेंसी’ की रिलीज से पहले कंगना रनौत को मिली जान से मारने की धमकी, एक्ट्रेस ने पुलिस से मांगी मदद
3 months ago | 31 Views
फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज से पहले, कंगना रनौत को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक व्यक्ति कंगना को धमकी देते सुनाई दे रहा है। ऐसे में कंगना ने इस वीडियो को अपने ऑफिशियर X पर री-शेयर कर हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र और पंजाब की पुलिस को टैग किया है।
लाफा तो आपने खा लिया- वीडियो
सामने आए वीडियो में एक शख्स कंगना को चप्पलों से मारने की बात कह रहा है। वह कहता है, ‘अगर आप ये फिल्म (इमरजेंसी) रिलीज करते हो तो सरदारों ने आपको चप्पल मारनी ही है। लाफा तो आपने खा लिया। मुझे इतना भरोसा है मेरे देश पर, मैं एक गौरवान्वित भारतीय हूं, और अगर मैं आपको अपने देश में कहीं भी देखता हूं, खासकर महाराष्ट्र में, तो हम अपने हिंदू, ईसाई और मुस्लिम भाइयों के साथ मिलकर आपका स्वागत चप्पलों से करेंगे।'
मत भूलिए कि सतवंत सिंह और बेअंत सिंह कौन थे - वीडियो
ईटाइम्स के मुताबिक, वीडियो के अंत में एक अन्य व्यक्ति चेतावनी देते हुए कहता है, “इतिहास को बदला नहीं जा सकता। अगर फिल्म में सिखों को आतंकवादी के रूप में दिखाया गया है, तो याद रखें कि आप जिस व्यक्ति का चित्रण कर रहे हैं, उसके साथ क्या हुआ था। मत भूलिए कि सतवंत सिंह और बेअंत सिंह कौन थे। हम जानते हैं कि जो उंगली हम पर उठती है, उसे कैसे तोड़ना है... अगर हम अपना सिर कुर्बान कर सकते हैं, तो हम एक सिर भी ले सकते हैं।” यहां देखिए कंगना का सोशल मीडिया पोस्ट।
कब रिलीज हो रही है फिल्म?
कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ 6 सितंबर के दिन रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में कंगना के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक ने प्रमुख भूमिकाओं निभाई हैं।
ये भी पढ़ें: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की इस एक्ट्रेस की टूटी शादी, 7 साल बाद पति से लेंगी तलाक, बताई अलग होने की वजह
#