रेप सीन से पहले तृप्ति डिमरी से बोले थे राहुल बोस- मैं हैवान बन जाऊंगा, गलत लगने पर बोल देना
3 months ago | 26 Views
तृप्ति डिमरी फिल्म बुलबुल में काम कर चुकी हैं। इस फिल्म में तृप्ति के साथ राहुल बोस भी थे। राहुल का कहना है कि उनका तृप्ति के साथ अच्छा वर्किंग रिलेशनशिप रहा है। बता दें कि बुलबुल में राहुल और तृप्ति के बीच एक बहुत ही सेंसिटिव सीन था जिसमें राहुल का किरदार तृप्ति के किरदार का रेप करता है। अब राहुल ने इस सीन पर बात की। उन्होंने बताया कि इस सीन से पहले उन्होंने तृप्ति को कहा था कि इस सीन के बीच अगर उन्हें कुछ दिक्कत लगे तो वह बस राहुल बोल दें और वह वहीं रुक जाएंगे।
राहुल ने बताया बुलबुल का एक्सRपीरियंस
राहुल ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में कहा, 'यह काफी मुश्किल सीन था जिसमें ट्विन ब्रदर्स में से एक बुलबुल का रेप करता है और दूसरा उसे मार देता है। जब हम ये सीन करने वाले थे उसकी रिहर्सल के दौरान मैंने तृप्ति को बताया कि उनका सेफ वर्ड राहुल है।'
रेप सीन से पहले तृप्ति से क्या कहा था
राहुल ने कहा, 'मैंने उन्हें एक बार कहा कि जैसे ही कैमरा रोल पर होगा मैं हैवान बन जाऊंगा तो अगर उन्हें कुछ भी अजीब लगेगा तो वह बस राहुल बोल दें और मैं रुक जाऊंगा और मैं फिर नॉर्मल हो जाऊंगा। चिंता की कोई बात नहीं है।'
राहुल ने आगे तृप्ति को लेकर कहा, 'वह काफी स्ट्रॉन्ग, नेक और टैलेंटेड हैं। हमारे बीच अच्छा बॉन्ड है। उनके साथ काम करके मजा आया।'
बता दें कि अब तृप्ति फिल्म विकी और विद्या का वो वाला वीडियो में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव लीड रोल में हैं। इस फिल्म का ट्रेलर कुछ दिनों पहले रिलीज हुआ है जिसे काफी पसंद किया गया है। इसके बाद वह सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ धड़क 2 और कार्तिक आर्यन के साथ भूल भुलैया 2 में नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: सुशांत सिंह राजपूत के इस को-स्टार की एंट्री कन्फर्म! पवित्र रिश्ता में साथ कर चुके हैं कामHOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !