किसी से शादी करने से पहले...जब श्वेता तिवारी ने मैरिज को लेकर अपनी ही बेटी को दे डाली नसीहत

किसी से शादी करने से पहले...जब श्वेता तिवारी ने मैरिज को लेकर अपनी ही बेटी को दे डाली नसीहत

5 months ago | 31 Views

Shweta Tiwari Advice For Daughter Palak Tiwari About Marriage: एक्ट्रेस श्वेता तिवारी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। श्वेता आज जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचने का सफर उनके लिए आसन नहीं था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत भले ही टेलीविजन से की हो, लेकिन उन्होंने बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी सिनेमा तक अपनी एक्टिंग का दम दिखाया है। लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा कसौटी जिंदगी की में प्रेरणा के किरदार से घर-घर में पहचान मिली।

 श्वेता अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रही हैं। पर्दे पर भले ही उन्होंने ही अपने किरदार से सभी का दिल जीता, लेकिन पर्सनल लाइफ में वो फेल रहीं। श्वेता ने दो शादियां और उनकी दोनों शादियां ही सफल नहीं रहीं। दूसरी शादी टूटने के बाद श्वेता को काफी ट्रोल किया गया, लेकिन वो टूटी नहीं और अपने दोनों बच्चों को अच्छे से संभाला। ऐसे में श्वेता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने अपनी बेटी पलक को शादी को लेकर क्या सलाह दी।

शादी को लेकर श्वेता ने बेटी पलक को दी ये सलाह

श्वेता तिवारी ने एक टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी खुलकर बात थी। इसी इंटरव्यू में जब श्वेता से पूछा गया था कि आप अपनी बेटी पलक तिवारी को शादी को लेकर क्या सलाह देंगी? इस पर श्वेता ने कहा था, 'मैंने अपनी बेटी पलक को शादी न करने की सलाह दी है। इसके बाद भी अगर वो शादी करना चाहती है तो उसे इसके लिए दो बार सोचना होगा।'

बहुत ही बुरे ढंग से टूटी दूसरी शादी

श्वेता ने इसी इंटरव्यू में बताया था कि राजा चौधरी की साथ अपनी पहली शादी को बचाने की उन्होंने बहुत कोशिश की थी, लेकिन वो इसमें नाकाम रहीं। पलक तिवारी राजा और श्वेता की बेटी हैं। राजा के बाद श्वेता ने एक्टर अभिनव कोहली संग दूसरी शादी। शुरू में शादी अच्छी रही, लेकिन बाद में ये भी टूट गई। अभिनव संग उनकी शादी बहुत ही बुरी तरह से टूटी। श्वेता ने उन पर कई तरह के आरोप लगाए थे। श्वेता को अभिनव से एक बेटा रेयांश है, जो उनके साथ ही रहता है।

ये भी पढ़ें: YRKKH Twist in Hindi: साथ में डिनर डेट पर जाएंगे रूही, अभिरा, अरमान और रोहित; होगा बड़ा बवाल

#     

trending

View More