शादी से पहले पैपराजी ने कैटरीना को लेकर विकी कौशल से पूछ लिया था ये सवाल, भड़क गए थे एक्टर, कहा- इधर आ…दोबारा मत पूछना

शादी से पहले पैपराजी ने कैटरीना को लेकर विकी कौशल से पूछ लिया था ये सवाल, भड़क गए थे एक्टर, कहा- इधर आ…दोबारा मत पूछना

1 month ago | 5 Views

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कैटरीना कैफ और व‍िकी कौशल की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है। उन्हें एक साथ देखकर फैंस काफी खुश होते हैं। विकी और कैटरीना की शादी भी काफी सुर्खियों में रही है। दोनों की जोड़ी पैपराजी के बीच भी काफी पसंद की जाती है। एयरपोर्ट हो या फिर कोई इवेंट पैप्स हमेशा ही इस खूबसूरत जोड़े को अपने कैमरे में कैप्चर करने का मौका हाथ से जाने नहीं देते। लेकिन एक बार हमेशा ही कूल दिखने वाले विकी बॉलीवुड के एक फेमस पैपराजी पर भड़क गए थे, जब उन्होंने एक्टर से कैटरीना को लेकर पूछ लिया था ये सवाल। आइए जानते हैं क्या था पूरा माजरा?

कैटरीना को लेकर सवाल पूछने पर भड़क गए थे विकी

बॉलीवुड के फेमस पैपराजी छोटू ने हाल ही में 'बॉलीवुड शादीज' को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया। छोटू ने इंटरव्यू में बताया, 'एक दिन पाजी (विकी कौशल) जिम से आ रहे थे। जब उनकी शादी नहीं हुई थी तब मैंने बोल दिया भाभी (कैटरीना कैफ) कैसी हैं? ये चीज उनको बुरा लग गया यार। मेरे को नहीं पता था कि उनको बुरा लगेगी। इसके बाद उन्होंने कांच (गाड़ी का शीशा) खोला और बोले इधर आ, मैंने कहां हां। मैं डर गया यार मैंने सोचा क्या हो गया।'

दुबारा मत पूछना ये सवाल

इसके बाद छोटू ने आगे बताया, 'वो बोले मैं आपसे कितना प्यार करता हूं। मैंने कहा बहुत, मैं आपको कितना इज्जत देता हूं। मैंने कहा बहुत। आप जब भी हमसे सवाल पूछते हो तो हम जवाब देते हैं। हम अपने गार्ड को बोलते हैं कि इनको कुछ मत करो वीडियो बनाने दो। तो ये चीजें दुबारा मत पूछना। तो मैंने कहा कि पाजी मैंने ऐसा बोला क्या? बस भाभी के बारे में पूछा। इस पर विकी ने कहा कि नहीं पूछना तो नहीं पूछना। इसके बाद मैंने उन्हें सॉरी बोला।' ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बता दें कि छोटू सेलेब्स के फेवरेट पैपराजी हैं। स्टार्स छोटू के साथ फोटो क्लिक कराते नजर आते हैं। वहीं, कई के साथ तो छोटू रील्स भी बनाते नजर आते हैं।

ये भी पढ़ें: दिवाली पार्टी में सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा के बेटे ने लूटी लाइमलाइट, यहां देखिए वीडियो

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# कैटरीनाकैफ     # विक्कीकौशल     # पैपराज़ी    

trending

View More