मरने से पहले दोस्त मीता वशिष्ट के सपने में आकर क्या बोले थे इरफान, बोलीं- मैं समझ गई थी कि जाने वाला है

मरने से पहले दोस्त मीता वशिष्ट के सपने में आकर क्या बोले थे इरफान, बोलीं- मैं समझ गई थी कि जाने वाला है

4 months ago | 37 Views

मीता वशिष्ठ थिएटर की जानीमानी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने टीवी और फिल्मों में भी कई दमदार रोल निभाए हैं। वह दिवंगत अभिनेता इरफान खान के साथ नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में पढ़ी हैं। इरफान की वाइफ सुतापा से भी उनकी अच्छी दोस्ती है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इरफान को याद किया। बताया कि इंतकाल के कुछ दिन पहले ही इरफान ने सपने में आकर उनसे बात की थी। वह उस रात समझ गई थीं कि इरफान अब ज्यादा दिन जिंदा नहीं रहेंगे। ऐसा हो भी गया।

सपने में हुई ये बात

नीता वशिष्ट इरफान खान की अच्छी दोस्त रही हैं। वह कॉलेज के दिनों में उनकी पत्नी सुतापा की रूममेट थीं। लल्लनटॉप से बातचीत में मीता ने इरफान के आखिरी दोनों और अंतिम यात्रा को याद किया। मीता ने बताया, इरफान के गुजरने के 10 दिन पहले सपने में मेरी उनसे लंबी बातचीत हुई थी। सपने में आकर वह बोले थे, बहुत टाइम हो गया यार हम नहीं मिले। सपना करीब 45 साल तक चला था और हम बहुत हंसे।

समझ गईं कि जाने वाले हैं इरफान

मीता ने बताया जब वह जागीं तो अंदर से बहुत शांति और खुशी महसूस हो रही थी। वह बोलती हैं, मैंने कहा, ये जाने वाला है। शायद एक दो दिन में वो जाने वाला है। वो नहीं रहेगा। मैंने एक दोस्त को फोन करके पूछा कि इरफान कहां है। मैं उससे मिलना चाहती थी। वह बोला कि वह किसी से नहीं मिल रहे हैं और अपने परिवार के साथ हैं।

गार्ड ने नहीं जाने दिया अंदर

मीता ने इरफान की अंतिम यात्रा को याद किया। बोलीं, यह लॉकडाउन के बीच थी और मेरे दोस्त अशोक मेरे पास आकर बोले, मीता, इरफान की अंतिम यात्रा है, जाना है ना? मैंने कहा, बेशक जाना है। हम लोग पूरा ढंककर गए। यह लॉकडाउन का पहला फेज था। मीता ने बताया कि वे लोग मीडिया को चेहरा नहीं दिखा रहे थे जबकि कई लोग वहां इरफान की पॉप्युलैरिटी का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे थे। मीता ने बताया कि गार्ड उन्हें अंदर नहीं जाने दे रहा था। वह महिला थीं तो अंदर नहीं जाने दिया गया।

बाय बोलने आए इरफान!

मीता बोलीं, मैं बैरिकेड के पास खड़ी थी। फाइनली देखा कि उनका पार्थिव शरीर लाया जा रहा है तो मैंने गुडबाय बोला। लेकिन तभी वे लोग वापस आए और मेरे एकदम पास से गुजरे। मैं हंसी और खुद से कहा, देख आ गया बाय बोलने।

ये भी पढ़ें: ऋतिक ने इस फिल्म के लिए सीखी थीं गालियां, घंटों तक चलती थी ट्रेनर के साथ प्रैक्टिस

#     

trending

View More