बेटी आइरा की शादी से पहले आमिर खान को लगा इन चीजों का चस्का, अगली फिल्म की तैयारी या कुछ और है मामला?

बेटी आइरा की शादी से पहले आमिर खान को लगा इन चीजों का चस्का, अगली फिल्म की तैयारी या कुछ और है मामला?

5 months ago | 5 Views

Aamir Khan Daughter Ira Wedding: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के लिए पिछली कुछ फिल्में खास नहीं रहीं। साल 2018 में आई फिल्म Thugs of Hindostan के बाद उन्होंने एक भी हिट प्रोजेक्ट नहीं दिया है। प्रोफेशनल लाइफ से इतर पर्सनल लाइफ को लेकर भी आमिर खान चर्चा में रहे हैं। हालांकि साल 2024 की शुरुआत उनके लिए काफी खूबसूरत होगी। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट की बेटी आइरा खान अपने बॉयफ्रेंड नुपूर शिखरे के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। लेकिन उससे पहले आमिर खान को कुछ नए शौक लगे हैं जिन्हें लेकर वो खबरों में हैं।

आमिर खान को लगा है इन चीजों का शौक
एक रिपोर्ट के मुताबिक बेटी की शादी से पहले आमिर खान को मराठी सीखने का शौक लग गया है। इतना ही नहीं TOI ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि आमिर खान गायकी में भी हाथ आजमा रहे हैं। 'गुलाम' फिल्म में रानी मुखर्जी के साथ 'आती क्या खंडाला' में जलवा दिखा चुके आमिर खान सिंगिंग की प्रोफेशनल ट्रेनिंग ले रहे हैं। लेकिन क्या यह उनकी बेटी की शादी में की जाने वाली किसी खास परफॉर्मेंस के लिए है या फिर उनकी किसी अपकमिंग फिल्म के लिए? यह साफ नहीं है।

बेटी की शादी से पहले कर रहे खूब मेहनत
जानकारी के मुताबिक आमिर खान हर रोज सिंगिंग क्लास लेने जाते हैं और उन्होंने दिल का एक घंटा इसके लिए फिक्स कर रखा है। घर पर भी वह नियमित रियाज कर रहे हैं ताकि अपनी अपनी स्किल्स बेहतर कर पाएं। वर्क फ्रंट की वजह से एक्टर ने स्ट्रेस में ना आकर अपनी पर्सनल लाइफ पर फोकस करना शुरू किया है। वह अपनी मां और परिवार के बाकी सदस्यों के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताने की कोशिश कर रहे हैं। मालूम हो कि आमिर खान की मां को हाल ही में एडमिट करना पड़ा था।

ये भी पढ़ें: bigg boss 17: रिश्तों पर उठे सवाल...लगे कई आरोप, इसके बाद भी इस कंटेस्टेंट ने जीता 10वें हफ्ते का बॉस मीटर

# Aamir Khan     # Fatima Sana Shaikh     # Bollywood    

trending

View More