परिणीति से पहले उर्वशी को ऑफर हुई थी इशकजादे, एक्ट्रेस बोलीं- हिरोइन से ज्यादा...

परिणीति से पहले उर्वशी को ऑफर हुई थी इशकजादे, एक्ट्रेस बोलीं- हिरोइन से ज्यादा...

2 months ago | 5 Views

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अक्सर खबरों में रहती हैं। उर्वशी रौतेला साल 2015 में मिस डीवा-मिस यूनिवर्स इंडिया 2015 का खिताब भी जीत चुकी हैं। अब उन्होंने एक इंटरव्यू में दावा किया है कि इशकजादे फिल्म परिणीति चोपड़ा से पहले उन्हें ऑफर हुई थी। हालांकि, उस वक्त हिरोइन बनने से ज्यादा उनका फोकस ब्यूटी पेजेंट पर था इसलिए उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया था। उन्होंने यह भी कहा कि इस बारे में उन्होंने परिणीति से कभी कोई बात नहीं की है। 

उर्वशी रौतेला ने क्या बताया?

Hauterrfly के साथ खास बातचीत में उर्वशी ने कहा, “मुझे यशराज फिल्म को मना करना पड़ा था क्योंकि मैं मिस यूनिवर्स के लिए जाना चाहती थी। फिल्म इशकजादे से मेरा बॉलीवुड लॉन्च होने वाला था। लेकिन बचपन से ही मेरा फोकस ब्यूटी पेजेंट पर था और मैं उसके लिए तैयारी करना चाहती थी। कुछ लोगों का सोचने का तरीका अलग होता है, जब वो जीत जाते हैं, बॉलीवुड उनका मेन फोकस बन जाता है। लेकिन मेरे केस में ऐसा कभी नहीं था। मैनें परिणीति से इस बारे में कभी बात नहीं की, लेकिन यह अच्छा है, हर किसी की किस्मत अलग होती है। मैं हिरोइन बनने से पहले पेजेंट जीतना चाहती थी। बॉलीवुड अपने आप हो गया।”

ओलंपिक की तैयारी करने जैसा ही होता है ब्यूटी पेजेंट की तैयारी करना

उर्वशी ने कहा कि किसी पेजेंट की तैयारी करना ठीक वैसे ही होता है जैसे किसी एथलीट के लिए ओलंपिक की तैयारी करना, क्योंकि आपको अपनी डाइट कंट्रोल करनी पड़ती है, अपनी एक्सरसाइज में बेहतरीन होना पड़ता है और अलग-लग वॉक आनी चाहिए।

साल 2012 में आई थि परिणीति चोपड़ा की इशकजादे

उर्वशी रौतेला ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2012 में आई फिल्म सिंह साहब द ग्रेट से की थी। इसके बाद वो हेट स्टोरी 4, सनम रे और ग्रेट ग्रैंड मस्ती जैसी फिल्मों में नजर आईं। वहीं, बात अगर फिल्म इशकजादे की करें तो परिणीति चोपड़ा के एक्टिंग करियर की शुरुआत इसी फिल्म से हुई थी। फिल्म साल 2012 में रिलीज हुई थी। फिल्म में परिणीति के साथ अर्जुन कपूर नजर आए थे। अर्जुन कपूर की भी यह पहली फिल्म थी। 

ये भी पढ़ें: कौन हैं ऐश्वर्या राय बच्चन की भाभी जो सोशल मीडिया पर हैं छाईं, जीत चुकी हैं मिसेज इंडिया का खिताब

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More