अमिताभ बच्चन से पहले गजिनी विलेन प्रदीप रावत ने अश्वत्थामा बन कर दिया था ऑडियंस को हैरान

अमिताभ बच्चन से पहले गजिनी विलेन प्रदीप रावत ने अश्वत्थामा बन कर दिया था ऑडियंस को हैरान

5 months ago | 29 Views

प्रभास स्टारर फिल्म कल्कि से अमिताभ बच्चन की पहली झलक ने इंटरनेट पर धमाका किया है। बीती रात एक एक इंट्रोडक्शन वीडियो सामने आया था जिसमें महानायक की अपनी लाइफ के सवसे बड़े किरदारों में से एक अश्वत्थामा बने देखा जा सकता है। गुरु द्रोणाचार्य का बेटा अश्वत्थामा जो कभी नहीं मर सकता। अमिताभ का इंट्रोडक्शन वीडियो देखने के बाद टीवी के अश्वत्थामा एक्टर प्रदीप रावत को याद किया जा रहा है। बी आर चोपड़ा की महाभारत से कई किरदार मशहूर हुए थे। इस लिस्ट में भीष्म पितामह के किरदार में मुकेश खन्ना समेत पुनीत इस्सर, अर्जुन, रूपा गांगुली नितीश भरद्वाज, पंकज धीर जैसे एक्टर्स शामिल हैं। लेकिन गुरु द्रोणाचार्य का बेटा अश्वत्थामा प्रदीप रावत का ये रोल सब भारी पड़ा।

गजिनी बने प्रदीप रावत बने थे अश्वत्थामा

1980 के दशक में टीवी पर आई बी आर चोपड़ा की महाभारत ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किये थे। इस शो में गुरु द्रोणाचार्य के बेटे अश्वत्थामा की कहानी ऑडियंस को मोह लेती है। इस किरदार को प्रदीप रावत ने निभाया था जिन्हें आपने आमिर खान की फिल्म गजिनी में विलेन बने देखा होगा। प्रदीप रावत ने अश्वत्थामा का किरदार कुछ ऐसा निभाया था कि सालों कोई उनकी बराबरी नहीं कर पाया। इसी किरदार की वजह प्रदीप रावत को साउथ और हिंदी फिल्मों में बड़े रोल ऑफर हुए थे।

कभी न मरने वाला अश्वत्थामा

बी आर चोपड़ा की महाभारत में प्रदीप रावत के किरदार अश्वत्थामा ने पांडवों के सभी बच्चों को खत्म कर दिया था। ये देखते हुए श्री कृष्ण ने उन्हें सजा के रूप में कभी न मरने और हमेशा भटकते रहने का श्राप दिया था। कल्कि फिल्म में भी अमिताभ बच्चन का किरदार अश्वत्थामा अपने जख्मों को भरते दिख रहे हैं। फिल्म में उन्हें युद्ध के लिए तैयार देखा जा सकता है।

ये भी पढ़ें:'इमली' की शूटिंग के दौरान हुआ एक्सीडेंट, बस की छत पर शूटिंग कर रहे थे साई केतन राव जब...

trending

View More