नाती अगस्त्य को इस वजह से दो साल तक मिलता रहा फ्री खाना, अमिताभ ने सुनाया किस्सा
2 months ago | 5 Views
कौन बनेगा करोड़पति 16 के आनेवाले एपिसोड में आपको अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और विद्या बालन बैठे नजर आएंगे। इस एपिसोड के दौरान आप कार्तिक और विद्या को अमिताभ बच्चन के साथ बहुत सी मजेदार बातें करते देखेंगे। अमिताभ बच्चन कार्तिक आर्यन को और विद्या बालन को बताएंगे कि कैसे न्यूयॉर्क में उनके नाति अगस्त्य नंदा को फ्री में खाना मिलता था। अमिताभ ने बताया कि अगस्त्या ने रेस्तरां में बताया कि अमिताभ उनके नाना हैं और वो लोग फिर अगस्त्य को फ्री खाना देते थे।
अमिताभ ने कार्तिक और विद्या को सुनाया किस्सा
अमिताभ ने बताया कि जब अगस्त्य न्यूयॉर्क में पढ़ाई कर रहे थे तब वो अक्सर आसपास के भारतीय रेस्तरां में जाते थे। एक दिन उन्होंने नोटिस किया कि मेन्यू में अमिताभ बच्चन नाम से एक डिश है। अगस्त्य ने उस डिश के बारे में पता किया और उसे ऑर्डर किया। अमिताभ ने आगे बताया कि उन्होंने वो डिश खाने के बाद रेस्तरां वालों को बताया कि अमिताभ उनके नाना हैं।
कार्तिक ने दिया मजेदार जवाब
अमिताभ ने बताया कि पहले तो रेस्तरांवालों ने उनकी बात मानने से इनकार कर दिया, लेकिन बाद में अगस्त्य ने अपने फोन में जब उनकी तस्वीर दिखाई , तो उन्हें दो साल तक उस रेस्तरां में फ्री में खाने को मिला। इसके बाद, कार्तिक ने मजाकिया अंदाज में कहा, "सर, मैं जब भी जुहू में खाने जाता हूं, अब भी मुझे वहां पूरा पैसा भरना पड़ता है।"
बता दें, कार्तिक आर्यन और विद्या बालन की फिल्म भूल भुलैया 3 दिवाली वाले दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म विद्या बालन मंजूलिका बनकर लौट रही हैं। विद्या बालन के साथ माधुरी दीक्षित भी फिल्म में नजर आएंगी। इसके अलावा, फिल्म में तृप्ति डिमरी भी मुख्य भूमिका निभाएंगी। भूल भुलैया में कार्तिक आर्यन रूह बाबा का किरदार निभाएंगे।
ये भी पढ़ें: 'जब फुटपाथ पर गाड़ी दौड़ा रहे थे सलमान खान और...', बॉलीवुड एक्टर ने सुनाया किस्सा
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !