हानिया आमिर संग रिश्ते पर बादशाह ने तोड़ी चुप्पी, बोले- लोग वही देखते हैं जो...
1 month ago | 5 Views
सोशल मीडिया पर भारतीय सिंगर और रैपर बादशाह और पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को लेकर चर्चा होती रहती है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। बादशाह और हानिया आमिर की डेटिंग की चर्चा तब शुरू हुई थी जब दुबई में हानिया आमिर ने बादशाह के कान्सर्ट में हिस्सा लिया था। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। इसके बाद से ही दोनों की डेटिंग की चर्चा शुरू हो गई थी। हालांकि, अब बादशाह ने इस पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने साफ किया है कि वो दोनों केवल अच्छे दोस्त हैं।
अपने और हानिया के रिश्ते पर क्या बोले बादशाह?
साहित्य आजतक 2024 के मंच पर बादशाह ने हानिया आमिर और अपने रिश्ते पर बात की। उन्होंने कहा, "हानिया मेरी बहुत अच्छी दोस्त हैं, और हमारा बहुत अच्छा कनेक्शन है। हम जब भी मिलते हैं हम बहुत मजे करते हैं, और बस यही है। वो अपने जीवन में खुश हैं और मैं अपने में। हमारी इक्वेशन बहुत अच्छी है, लेकिन लोग अक्सर इसे गलत समझ लेते हैं और वही देखते हैं जो वो मानना चाहते हैं।"
हानिया ने बादशाह के साथ शेयर की थीं तस्वीरें
हानिया आमिर ने अपने इंस्टाग्राम पर बादशाह के साथ कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर की थीं। ये तस्वीरें दुबई की थीं। इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद हानिया आमिर और बादशाह की डेटिंग की चर्चा को और हवा मिली थी। हानिया आमिर एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने साल 2016 में अपना फिल्मी करियर शुरू किया था।
वहीं, हानिया आमिर का शो कभी मैं कभी तुम भारत में भी खूब पसंद किया गया। यह शो इसी साल शुरू हुआ था। वहीं, शो का आखिरी एपिसोड नवंबर के महीने में ही टेलीकास्ट हुआ था। हानिया आमिर इस सीरियल में मुख्य भूमिका में नजर आईं थीं। इस सीरियल में हानिया आमिर के साथ पाकिस्तानी एक्टर फहाद मुस्तफा भी मेन लीड में नजर आए थे।
ये भी पढ़ें: पुनर्जन्म एक्शन ड्रामा होगी सलमान की अगली फिल्म, जानें कब शुरू होगी शूटिंग?