BOC 22: रुकने का नाम नहीं ले रही 'मंजुलिका', सिंघम का हुआ ये हाल, जानें दोनों का टोटल
1 month ago | 5 Views
अनीस बज्मी और रोहित शेट्टी का इस दिवाली बॉक्स ऑफिस पर सामना हुआ। दोनों की ही बिग बजट फिल्मों ने एक-साथ पर्दे पर दस्तक दी। एक नंबर को अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित 'भूल भुलैया 3' और रोहित शेट्टी के की मल्टीस्टारर फिल्म 'सिंघम अगेन' रिलीज हुई। ये दोनों ही फिल्में बड़े स्टार्स से सजी हुई हैं, जिनके रिलीज का दर्शकों ने सालों इंतजार किया। अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' और कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' की कहानी को दर्शकों के साथ ही क्रिटिक्स के भी अच्छे रिव्यू मिले हैं। इन दिनों का ही बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन में तगड़ा मुकाबला रहा है। ऐसे में अब देखना ये है किसने किसे पछाड़ दिया। आज इन दोनों फिल्मों को रिलीज हुए 22 दिन हो गए हैं। तो चलिए जानते हैं बॉक्स ऑफिस की दौड़ में कौन आगे चल रहा है।
'भूल भुलैया 3' ने शुक्रवार को छापे इतने करोड़
हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' में कार्तिक आर्यन ने लीड रोल निभाया है। कार्तिक के अलावा फिल्म में मंजुलिका यानी विद्या बालन, तृप्ति डिमरी और राजपाल यादव जैसे सितारे भी मौजूद हैं। वहीं, फिल्म में इस बार माधुरी दीक्षित ने एंट्री की है। माधुरी मूवी में मंजुलिका की बहन अंजुलिका बन कर आई हैं। फिल्म में सभी ने जबरदस्त एक्टिंग की है। 'भूल भुलैया 3' ने ओपनिंग डे पर 35.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं, अब इसे रिलीज हुए 22 दिन हो गए हैं। मूवी के शुक्रवार के आंकड़े सामने आ चुके हैं। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार 'भूल भुलैया 3' ने 22वें दिन 1.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। ऐसे में अब फिल्म का कुल कलेक्शन 240.95 करोड़ रुपये हो गया है।
शुक्रवार को क्या रहा अजय की फिल्म का हाल
इस दिवाली अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' के साथ कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' ने भी खूब जलवे बिखेरे। शुरुआत में फिल्म ने जिस स्पीड के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला, उसी स्पीड से ये बाद में स्लो हो गई। 'सिंघम अगेन' में अजय के अलावा रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। कलेक्शन की बात करें तो इसने ओपनिंग डे पर 43.5 करोड़ रुपये कमाए। ऐसे में अब इस फिल्म के भी तीसरे शुक्रवार के आंकड़े सामने आ चुके हैं। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, अजय देवगन की फिल्म ने 22वें दिन 0.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। ऐसे में फिल्म का कुल कलेक्शन 236.90 करोड़ रुपये हो गया
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: कंगना रनौत से लेकर रणवीर सिंह तक, बिग बॉस के लिए रवि किशन ने दिए ये 5 नाम
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#