
BB18: करण वीर मेहरा के सपोर्ट में आईं पाकिस्तानी एक्ट्रेस, इन 7 भारतीय सेलेब्स ने भी की वोट अपील
2 months ago | 5 Views
‘बिग बॉस 18’ का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को है। मतलब अब बस तीन दिन बचे हैं। ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री के लोग अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के लिए वोट अपील कर रहे हैं। एक तरफ, विवियन डीसेना को ‘बिग बॉस 17’ के विनर मुनव्वर फारूकी और रजत दलाल को ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विजेता एल्विश यादव सपोर्ट कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ, करण वीर मेहरा के सपोर्ट में ‘बिग बॉस 11’ की विनर आई हैं। सिर्फ वो ही नहीं, कई अन्य सेलेब्स भी करण के लिए वोट अपील कर रहे हैं।
‘मैं आपके ट्रॉफी के साथ बाहर आने का इंतजार कर रही हूं’
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में रूही का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस गर्विता साधवानी ने करण के लिए वोट अपील की है। गर्विता ने लिखा, ‘सबके दिल जीत लिए हैं करण वीर ने। मैं आपके ट्रॉफी के साथ बाहर आने और आपको मिलने वाले प्यार को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।’ वहीं ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में रोहित का रोल प्ले करने वाले एक्टर रोमित राज पराशर ने वीडियो पोस्ट कर कहा, ‘करण ने हम सबको बहुत एंटरटेन किया है। उसे ही विनर बनाना है आपको।’
बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट्स ने किया सपोर्ट
‘बिग बॉस ओटीटी 2’ की सदस्य फलक नाज ने करण के लिए लिखा, ‘ये बिग बॉस 18 की ट्रॉफी डिजर्व करता है।’ वहीं ‘बिग बॉस 11’ की विनर शिल्पा शिंदे ने कहा, ‘करण हमेशा विजेता रहे हैं और उन्होंने अपने पूरे सफर में यह साबित किया है।’
पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने करण के लिए शेयर की स्टोरी
फैशन डिजाइनर रोहित के वर्मा ने वीडियो पोस्ट कर करण काे सपोर्ट किया है। इसके अलावा, अंकिता लोखंडे और विकी जैन ने भी करण को शो का विनर बताया है। अंकिता ने कहा, ‘हम करण को सपोर्ट कर रहे हैं क्योंकि वही जीतेगा। करण बहुत अच्छा कर रहा है।’ इन सबके अलावा, पाकिस्तानी एक्ट्रेस रोमाइसा खान ने भी करण के लिए स्टोरी पोस्ट की है। उन्होंने एक वीडियो पोस्ट कर लिखा, ‘करण वीर मेहरा शो।’ बता दें, पाकिस्तानी ‘बिग बॉस 18’ देख सकते हैं, लेकिन ‘बिग बॉस 18’ के सदस्यों के लिए वोट नहीं कर सकते हैं। ऐसे में वे स्टोरी पोस्ट कर अपने पसंदीदा खिलाड़ी को सपोर्ट कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार ने पतंग उड़ा कर मनाई मकर संक्राति, कुर्ता-पायजामा पहने मांझे की चकरी पकड़े दिखे परेश रावल
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!