BB18: विवियन की इस बात पर खौला पत्नी का खून, अविनाश-ईशा के लिए कहा-वो कोई कपल नहीं हैं बल्कि...
4 hours ago | 5 Views
टीवी का अब तक का सबसे विवादित शो 'बिग बॉस 18' लगातार खबरों में बना हुआ है। शो जैसे-जैसे फिनाले की ओर बढ़ रहा है, ये और भी ज्यादा एक्साइटिंग होता जा हा है। शो में टास्क टफ होने के साथ ही कंटेस्टेंट के बीच जमकर हाथापाई भी देखने को मिल रही है। ऐसे में बीते दिनों दिग्विजय सिंह राठी के एविक्शन ने सभी को हैरान किया। वहीं, जब से शो पर विवियन डीसेना की पत्नी नूरन अली आईं, तब से एक्टर का गेम खुलकर सामने आया है। उन्होंने विवियन को ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा के बारे में सारा सच बताया।
इस बात पर निराश हुईं थी नूरन
विवियन डीसेना की पत्नी नूरन अली ने हाल ही में 'गल्लाटा इंडिया' के अपना इंटरव्यू दिया है। इस दौरान नूरन ने बिग बॉस में अपने पति विवियन के गेम को लेकर खुलकर बात की। इंटरव्यू में नूरन से जब पूछा गया कि उन्हें अपने पति से कब बेहद निराशा हुई। इस पर नूरन ने अविनाश का नाम लेते हुए कि जब उसने विवियन को नॉमिनेट किया था और उस वक्त उनके पति ने इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया, तो वह बहुत ज्यादा नाराज हो गई थीं।
रिएक्शन न मिलने पर मेरा खून खौलता है
अपनी बात को इंटरव्यू में आगे बढ़ाते हुए नूरन अली कहती हैं, 'जब विवियन का कोई रिएक्शन नहीं आता है तो मेरा खून खौलता है।' उन्होंने कहा, 'उन्हें साफ दिखता है अविनाश के मन में विवियन के लिए क्या फीलिंग्स है। लेकिन ये बात विवियन को समझ नहीं आती। उन्हें खुद के लिए स्टैंड लेना चाहिए। अगर कुछ नहीं कर सकते तो अविनाश से दूर रहना चाहिए।' विवियन को बताना चाहिए था अविनाश को कि उसके नॉमिनेट करने की वजह से उन्हें दुख हुआ, बुरा लगा था, लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा। इस बात ने मुझे बहुत निराश किया।
दोनों ही गेम प्लेयर हैं
ईशा सिंह के बारे में अपनी राय रखते हुए नूरन ने कहा, 'फोटो फ्रेम टास्क के दौरान ईशा, विवियन और अविनाश के बीच फंस गई थीं। उन्हें साफ-साफ दिखता है कि ईशा की पहली प्रायोरिटी विवियन नहीं अविनाश है।' नूरन से जब पूछा गया कि ईशा-अविनाश में कौन सबसे बड़ा गेम प्लेयर है। इस पर नूरन ने कहा- दोनों ही बहुत बड़े गेम प्लेयर हैं। क्योंकि कोई भी अकेले इतना स्ट्रांग गेम नहीं खेल पाएगा। ईशा और अविनाश, दोनों ही एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं। वो रोमांटिक कपल नहीं हैं, वो एक गेमर कपल हैं।
ये भी पढ़ें: ‘आपके घर की श्रीलक्ष्मी को कोई और…’, सोनाक्षी-जहीर की शादी पर ये क्या कह गए कुमार विश्वास
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# बिग बॉस 18 # चाहत पांडे # अविनाश