BB18: विवियन-करण में कौन है खास, सलमान खान के सवाल पर शिल्पा ने दिया शॉकिंग जवाब
1 month ago | 5 Views
बिग बॉस 18 लगातार दर्शकों के बीच सुर्खियों में बना हुआ है। शो में एक तरफ जहां कंटेस्टेंट के एलिमिनेशन तेजी से हो रहे हैं। वहीं, अब वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हो रही है। ऐसे में हर किसी को हर बार वीकेंड का वार का बेसब्री से इंतजार होता है। इस बार का वीकेंड का वार बेहद दिलचस्प होने वाला है। सलमान खान जब क्लास लगाएंगे तो कुछ लोगों की बोलती बंद होने वाली है। इसी बीच अब वीकेंड का वार का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में सलमान फुल एक्शन में नजर आ रहे हैं।
रजत से हुआ सलमान का सामना
बिग बॉस 18 वीकेंड का वार के प्रोमो में सलमान खान, रजत दलाल से कहते हैं, रजत इधर है तो मैं इधर हूं। एक फोन में सब निपटा लूंगा। ये लोग बोलते हैं न मेरा ये कॉन्टैक्ट है मेरा वो है वो लोग खुद कोई नहीं है। अगर मुझे किसी को चेतावनी देनी है तो मैं किसी और के नाम से नहीं करूंगा। मैं करूंगा तो मेरे खुद के बलबूते पर करूंगा।
शिल्पा से पूछा ये सवाल
इसके बाद सलमान खान शिल्पा से कहते हैं, शिल्पा, करण और विवियन इनमें से तुम्हारे लिए कौन सबसे ज्यादा जरूरी है। इस पर शिल्पा कहती है कि मेरे लिए दोनों बराबर हैं। सलमान कहते हैं, क्या आपको इन दोनों की जरूरत है। शिल्पा ने जवाब में न कहा। सलमान कहते हैं कि जब रजत ने आपके साथ गलत बर्ताव किया, तब ये दोनों कहां थे। ये दोनों तेल बनकर धूम रहे हैं।
दिग्विजय से गर्लफ्रेंड के बारे में किया सवाल
सलमान खान ने घर के नए टाइम गॉड बने दिग्विजय से कहा, आपकी एक आदत है कि आप कोई भी भी चैप्टर खत्म नहीं करते हो। बाहर भी अपका ट्रेक रिकॉर्ड ऐसा ही है। सलमान ने पूछा, आपकी बाहर कोई गर्लफ्रेंड है। इस पर दिग्विजय ने साफ इनकार करते हुए कहा नहीं है सर। सलमान ने कहा आपकी नजर में नहीं है, लेकिन उनकी नजर में है।
ये भी पढ़ें: सलमान खान ने क्यों किया खुद पर चल रहे केसों का जिक्र? 'वीकेंड का वार' में रजत को दी यह सलाह
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# बिग बॉस 18 # चाहत पांडे # अविनाश