BB18: नए टाइम गॉड के खिलाफ हुए विवियन, काम करने से किया इनकार, दिग्विजय ने लिया ये फैसला
1 month ago | 5 Views
बिग बॉस 18 के घर में कब सत्ता किसके हाथ में चली जाए ये कहना बेहद मुश्किल है। कुछ वक्त पहले जहां घर की कमान विवियन डीसेना के हाथ में थी, वहीं अब ये नए टाइम गॉड बने दिग्विजय सिंह राठी के हाथ में है। उनके टाइम गॉड बनते ही घरवाले उनके खिलाफ हो गए हैं। शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें विवियन और अविनाश मिश्रा ने घर के किसी भी काम को करने से साफ इनकार कर दिया। ऐसे में दिग्विजय ने एक बड़ा फैसला लिया है।
नए टाइम गॉड के खिलाफ हुए घरवाले
बिग बॉस 18 के नए टाइम गॉड दिग्विजय सिंह राठी बने हैं। टाइम गॉड की रेस में करण वीर मेहरा, ईशा सिंह, दिग्विजय, तेजिंदर बग्गा और अविनाश मिश्रा थे। ऐसे में अब शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें सभी विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा ने घर के काम करने से साफ इनकार कर दिया है। विवियन कहते हैं, 'हिसाब मेरे को बराबर करने की बहुत आदत है। तू टाइम गॉड रहेगा मैं कोई काम नहीं करूंगा। मेरी ड्यूटी का नाम है 'मेरी मर्जी'।'
दिग्विजय-विवियन के बीच हुआ बवाल
विवियन के अलावा अविनाश मिश्रा ने भी काम करने से साफ इनकार कर दिया। वो कहते हैं कि मैं भी नहीं कर रहा काम मेरी मर्जी। विवियन और अविनाश की बात सुनने के बाद दिग्विजय सिंह कहते हैं कि घर की कोई ड्यूटी ही नहीं करनी है तो आप लोगों के लिए खाना क्यों बनेगा। इस पर विवियन ने सूजी खाने की बात करी। ऐसे में दिग्विजय, विवियन के हाथ से सूजी का पैकेट छीन लेते हैं। विवियन फिर से दूसरा पैकेट ले आते हैं और कहते हैं कि मजा तो बहुत आ रहा है।
ये भी पढ़ें: BB18: 'गुम है…' शो की इस खूबसूरत एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं अविनाश मिश्रा, एक्ट्रेस ने बताया सच
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# बिग बॉस 18 # चाहत पांडे # अविनाश