BB18: टिकट टू फिनाले में विवियन ने चुम को घसीट कर गिराया नीचे, करण बोले- दम है तो मेरे साथ आ

BB18: टिकट टू फिनाले में विवियन ने चुम को घसीट कर गिराया नीचे, करण बोले- दम है तो मेरे साथ आ

11 hours ago | 5 Views

सलमान खान का फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 18' अब पूरी तरह से दर्शकों के दिमाग पर अपना कब्जा कर चुका है। ये शो अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर तेजी से बढ़ रहा है। शो को लेकर अब फैंस और कंटेस्टेंट की एक्साइटमेंट काफी बढ़ चुकी है। शो के कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में अब बिग बॉस के घर टास्क और भी मजेदार होते जा रहे हैं। बीते दिनों बीते दिन 'बिग बॉस 18' के घर में टिकट टू फिनाले टास्क हुआ, जिसके दावेदार चुम दरांग और विवियन डीसेना बने। दोनों के बीच इस टास्क को लेकर जमकर घमासान मचा। इस दौरान का प्रोमो सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया।

टास्क के दौरान एग्रेसिव नजर आए विवियन

'बिग बॉस 18' का नया प्रोमो सामने आया है। इस के में दिखाया गया कि चुम दरांग और विवियन डीसेना के बीच टिकट टू फिनाले टास्क को लेकर घमासान मचा हुआ है। दोनों को इस टास्क में एक-दूसरे की ब्रिक्स को नीचे गिराने की कोशिश कर रहे थे। ऐसे में चुम ने स्ट्रेचर को पूरी तरह से अपने पैरों से ब्लॉक करने की कोशिश की। वहीं, विवियन उनसे स्ट्रेचर खींचना चाह रहे थे, लेकिन चुम उन्हें ऐसा करने नहीं दे रही थी। इसी बीच जैसे ही विवियन ने स्ट्रेचर को खींचा, तो पहले चुम गिर जाती है, इसके बाद जब वो फिरभी स्ट्रेचर को नहीं छोड़ती तो विवियन उन्हें घसीटते हुए स्ट्रेचर को ले जाते हैं। ऐसे में चुम भी खींची चली जाती हैं।

भड़के करण वीर

विवियन डीसेना की इस बात से चुम दरांग के खास दोस्त करण वीर मेहरा भड़क जाते हैं। वो विवियन पर चिल्लाते हुए कहते हैं कि दम है मेरे साथ करके दिखाओ ये, फिर बताऊंगा। बार-बार करण कहते हैं कि मेरे साथ आ न। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर यूजर्स के लगातार रिएक्शन आ रहे हैं। कई यूजर्स जहां विवियन की इस हरकत पर उन्हें खरीखोटी सुना रहे हैं तो कई चुम पर वुमन कार्ड प्ले करने का आरोप लगा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल से तलाक की खबरों के बीच आया धनश्री का पहला रिएक्शन, कहा- मेरे कैरेक्टर को...

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# BB18     # विवियन डीसेना    

trending

View More