BB18: टास्क की आड़ में अविनाश ने चाहत से बॉयफ्रेंड को लेकर किया पर्सनल सवाल, नॉमिनेट हुए ये 3 लोग
1 day ago | 5 Views
बिग बॉस 18 अब तेजी से फिनाले की ओर बढ़ रहा है। बस कुछ ही दिन में ये फैसला हो जाएगा कि इस सीजन का ताज किसके सिर पर सजेगा। इसको लेकर अब दर्शकों में एक्साइटमेंट का लेवल काफी हाई है। ऐसे में अब कंटेस्टेंट के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रहा है। हर कोई खुद को सुरक्षित रखने के लिए दूसरे को निशाना बना रहा है। ऐसे में बीते दिनों बिग बॉस के घर से वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट कशिश कपूर को बाहर कर दिया गया। वहीं, अब शो का एक नया प्रोमो रिलीज किया गया गया है, जिसमें नॉमिनेशन को लेकर कंटेस्टेंट एक-दूसरे से जमकर बदला लेते नजर आ रहे हें। यही नहीं, तीन कंटेस्टेंट नॉमिनेशन की चपेट में भी आ गए हैं।
तीनों टीम में हुई भिड़ंत
बिग बॉस 18 का नया प्रोमो जारी किया गया है। इस प्रोमो में बिग बॉस ने घरवालों को टाइम के तांडव का टास्क दिया। प्रोमो को शुरुआत में दिखाया गया है कि जो भी कंटेस्टेंट टाइम का हिसाब रखेगा वो नॉमिनेशन से बच जाएगा। इस टास्क के लिए घर में तीन टीम बनाई गई है। पहली टीम में रजत दलाल, श्रुतिका अर्जुन और चाहत पांडे हैं। दूसरी टीम में चुम दरांग, करण वीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर हैं। तीसरी टीम ईशा सिंह, विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा हैं। तीनों टीम में जीत को लेकर जमकर बवाल देखने को मिला।
अविनाश ने चाहत से किया बॉयफ्रेंड को लेकर पर्सनल सवाल
टाइम के तांडव टास्क में करण वीर मेहरा को पहला राउन्ड मिला। ऐसे में करण नॉमिनेशन की आड़ में विवियन को उकसाते नजर आए। विवियन उनकी बात पर बिना हाइपर हुए शांति से जवाब देते दिखे। करण बाद में ईशा से मैथ्स का सवाल पूछते हैं, जिस पर वो कहती हें मेरी मैथ बहुत कमजोर है। इसके बाद दिखाया गया कि चाहत पांडे टाइम के तांडव की कुर्सी पर बैठी नजर आती हैं। उन्हें देखते ही अनिवान मिश्रा उनसे उनके बॉयफ्रेंड का हाल पूछते हैं। इस पर चाहत कहती हैं कि अच्छे हैं। ये सुनते ही अनिवाश कहते हैं, मतलब है। इसी बीच इस टास्क में रजत दलाल, श्रुतिका अर्जुन और चाहत पांडे समय की गिनती कर लेते हैं, जिसकी वजह से ये तीनों नॉमिनेट हो जाते हैं। बता दें कि बिग बॉस ने समय की गिनती करने की अनुमति नहीं दी थी।
ये भी पढ़ें: सुनील लहरी ने रामायण की उर्मिला का शेयर किया ऐसा वीडियो, यूजर्स बोले- आपको ये शोभा नहीं देता
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# बिग बॉस 18 # चाहत पांडे # अविनाश