BB18 Top 5: तीसरे हफ्ते भी नंबर 1 की पोजीशन से नहीं हिला ये कंटेस्टेंट, अविनाश को आउट कर टॉप 5 में इसने मारी एंट्री

BB18 Top 5: तीसरे हफ्ते भी नंबर 1 की पोजीशन से नहीं हिला ये कंटेस्टेंट, अविनाश को आउट कर टॉप 5 में इसने मारी एंट्री

2 days ago | 5 Views

Bigg Boss 18 Top 5: रिएलिटी शो बिग बॉस 18 का ये तीसरा हफ्ता है। शो में दर्शकों को इस वक्त भरपूर ड्रामा देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां घर में कंटेस्टेंट के बीच झगड़े हाथापाई तक पहुंच गए वहीं, दूसरी तरफ अब शो में कंटेस्टेंट के घरवालों की एंट्री शुरू हो गई है। 6 अक्टूबर को शुरू हुए इस शो का आज तीसरा वीकेंड का वार है। हर बार वीकेंड का वार में सलमान खान का एक अलग ही तेवर देखने को मिलता है। इस बार भी ऐसा ही देखने को मिलेगा। वीकेंड के वार के साथ-साथ दर्शकों को टॉप 5 का भी बेसब्री से इंतजार रहता है। ऐसे में अब तीसरे हफ्ते की पॉपुलैरिटी लिस्ट सामने आ चुका है। चलिए देखते हैं कौन-कौन इस लिस्ट में शामिल हैं...

तीसरे हफ्ते कौन रहा किस नंबर पर

ऑरमैक्स मीडिया ने बिग बॉस 18 के तीसरे हफ्ते की टॉप 5 मोस्ट पॉपुलर कंटेस्टेंट की लिस्ट जारी कर दी है। यह लिस्ट 19 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच कंटेस्टेंट की पॉपुलैरिटी पर है। इस लिस्ट में रजत दलाल ने तीसरे हफ्ते भी अपनी जगह को मजबूती से पकड़ रखा है। रजत इस वीक भी पहले नंबर वन पर हैं। ऑरमैक्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर विवियन डीसेना हैं। वहीं, तीसरे नंबर शिल्पा शिरोडकर हैं। चौथे पर चाहत पांडे। इस बार इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर श्रुतिका अर्जुन आ गई हैं। वहीं, अविनाश मिश्रा इस वीक लिस्ट से आउट हो गए हैं। इस बार की टॉप 5 लिस्ट बेहद ही दिलचस्प है।

घर से बेघर हुए ये दो कंटेस्टेंट

बिग बॉस 18 से तीसरे हफ्ते मिड एविक्शन में अनुपमा फेम मुस्कान बमाने को बाहर कर दिया गया। वहीं, अब वीकेंड का वार में नायरा बनर्जी के भी बाहर होने की खबर है। इनसे पहले शो से वायरल भाभी यानी हेमा शर्मा को बाहर कर दिया गया। हेमा से पहले गुणरत्न सदावर्ते को एलिमिनेट किया गया है। हालांकि, उन्हें किसी जरूरी केस की वजह से बाहर किया गया और वो फिर से शो में वापसी कर सकते हैं। अब घर में चाहत पांडे, विवियन डीसेना, आयशा सिंह, आरफीन खान और सारा खान, फिटनेस इनफ्लुएंसर रजत दलाल, खतरों के खिलाड़ी 14 के विनर करण वीर मेहरा, अरुणाचल प्रदेश की चुम दरांग, अविनाश मिश्रा, शिल्पा शिरोडकर, श्रुतिका अर्जुन, बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा, एलिस कौशिक, ईशा सिंह बचे हैं।

ये भी पढ़ें: भूल भुलैया 2 में क्यों नहीं किया विद्या बालन ने काम, कहा- मैं डर गई थी कि कहीं...

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# अविनाशमिश्रा     # बिगबॉस18    

trending

View More