BB18: कपिल शर्मा शो के इस कॉमेडियन ने 4 बार ठुकराया सलमान खान के शो का ऑफर, कहा- हर जगह कैमरा...
3 months ago | 39 Views
Bigg Boss 18: सलमान खान इन दिनों बिग बॉस के सीजन 18 को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। बिग बॉस ओटीटी 3 के बाद फैंस को बिग बॉस 18 का बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में सोशल मीडिया पर कई नामों को लेकर भी खूब चर्चा हो रही है। किसी के नाम को कंफर्म बताया जा रहा है कि तो कई ऐसे भी हें जो इस शो के ऑफर को ठुकरा भी चुके हैं। हालांकि, अभी तक कंटेस्टेंट के नाम को लेकर आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। बीते दिनों कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में काम करने के बाद चंदन प्रभाकर का नाम भी सामने आया था। ऐसे में अब खुद चंदन ने सलमान खान के शो में जाने को लेकर सच बताया है।
बिग बॉस 18 की एंट्री पर बोले चंदन
कपिल शर्मा के शो में चंदू चायवाला के किरदार में चंदन प्रभाकर को एक बड़ी पहचान मिली है। इसी बीच अब चंदन ने टाइम्स नाउ/टेली टॉक इंडिया को अपना इंटरव्यू दिया। इंटरव्यू में चंदन ने इन अफवाहों पर विराम लगा दिया है। चंदन ने बिग बॉस 18 में जाने को लेकर साफ मना किया। उन्होंने कहा, "ये मेरा स्वभाव नहीं है। हर जगह कैमरों के साथ घर में बंद रहना? यह मेरे लिए नहीं है। बिग बॉस 18 के लिए एक कास्टिंग एजेंट ने मुझे फोन किया और ऑडिशन के लिए आने को कहा, लेकिन मैंने तुरंत मना कर दिया। मैं कभी भी बिग बॉस नहीं जाऊंगा।" बता दें कि चंदन को चार बार बिग बॉस का ऑफर आ चुका है, लेकिन उन्होंने हर बार इसके करने से साफ मना कर दिया है। उनका मानना है कि वो एक कॉमेडियन है जो लोगों को हंसाते हैं। उनके लिए बिग बॉस का हाई-ड्रामा माहौल फिट नहीं बैठेगा।
बिग बॉस में होगी 20 कंटेस्टेंट की एंट्री
बिग बॉस 18 को लेकर बीते दिनों नई जानकारी सामने आईथी। biggboss__khabriii की रिपोर्ट के अनुसार बिग बॉस 18 में इस बार 20 कंटेस्टेंट एंट्री करने वाले हैं। इस बात की जानकारी खुद सलमान खान ने दी है। बता दें कि अब तक के बिग बॉस के इतिहास में शायद ही इतने लोगों ने एंट्री की हो। हर बार 16 या 17 खिलाड़ी ही आते हैं। वहीं, किसी के आउट होने के बाद भले ही वाइल्ड कार्ड एंट्री हो, लेकिन घर में कंटेस्टेंट की संख्या हमेशा इतनी ही रहती है।
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !