BB18: रातों-रात पलट गई नॉमिनेशन की पूरी लिस्ट, घर के सभी स्ट्रॉन्ग हुए नॉमिनेट, कौन होगा बेघर?
2 hours ago | 5 Views
बिग बॉस 18 को लेकर दर्शकों का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। शो जैसे-जैसे फिनाले की तरफ बढ़ रहा है वैसे-वैसे इसका गेम भी काफी दिलचस्प हो रहा है। यही नहीं, अब कंटेस्टेंट के गेम के समीकरण भी पूरी तरह से बदलते नजर आ रहे हैं। बिग बॉस ने भी अब नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट की लिस्ट में बड़ा उलटफेर करके पूरी बाजी ही पलट कर रख दी है। बीते दिनों घर में 8 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए थे। वहीं, अब नॉमिनेशन टास्क में बिग बॉस ने कंटेस्टेंट को सेफ करने का मौका दे दिया। ऐसे में अब घर के ये स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट नॉमिनेट हो गए हैं। आइए जानते हैं इस लिस्ट में अब किसका नाम शामिल है…
पहले नॉमिनेट हुए थे ये कंटेस्टेंट
इस हफ्ते की शुरुआत नॉमिनेशन लिस्ट में 8 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए थे। बिग बॉस तक के X पोस्ट के अनुसार, इस लिस्ट में रजत दलाल, चाहत पांडे, शिल्पा शिरोडकर, यामिनी मल्होत्रा, करणवीर मेहरा, दिग्विजय राठी, श्रुतिका अर्जुन और चुम दरांग का नाम शामिल है।'
नई लिस्ट में पलट गई पूरी बाजी
बिग बॉस 18 के अपकमिंग एपिसोड में बिग बॉस ने नॉमिनेशन टास्क में पूरी की पूरी बाजी ही पलट कर रख दी है। शो का नया प्रोमो आया है, जिसमें देखने को मिल रहा है कि घरवालों को एक चांस दिया गया कि वो नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स को अपने हिसाब से सेफ कर सकते हैं। इससे वो पूरी लिस्ट में फेरबदल कर सकते हैं। बिग बॉस के फैन पेज 'BiggBoss_Newssss' के मुताबिक, घरवालों ने अपने अपने हिसाब से नॉमिनेट कंटेस्टेंट्स को सेफ किया है। बिग बॉस 18 में इस हफ्ते नॉमिनेट होने वाले कंटेस्टेंट्स की नई लिस्ट में रजत दलाल, ईशा सिंह, चाहत पांडे, अविनाश मिश्रा, करणवीर मेहरा, दिग्विजय राठी, विवियन डीसेना और शिल्पा शिरोडकर के नाम शामिल हैं। ये लिस्ट ऑफिशियल नहीं है।
ये भी पढ़ें: रणबीर कपूर के रामायण में राम बनने पर मुकेश खन्ना बोले- अगर आप रियल लाइफ में छिछोरे हैं तो...
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# बिगबॉस18 # सलमानखान # चाहतपांडे