BB18: जिस कंटेस्टेंट ने हेमा शर्मा को किया था माफी मांगने पर मजबूर, 'वायरल भाभी' ने टॉप 4 में लिया उसी का नाम

BB18: जिस कंटेस्टेंट ने हेमा शर्मा को किया था माफी मांगने पर मजबूर, 'वायरल भाभी' ने टॉप 4 में लिया उसी का नाम

2 months ago | 5 Views

Bigg Boss 18 Hema Sharma: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 18 लगातार चर्चा में बना है। दर्शकों को इस शो में काफी कुछ देखने को मिल रहा है। बिग बॉस का घर दो हफ्तों में ही जंग का मैदान बन चुका है। कंटेस्टेंट के बीच झगड़ा गाली गलौज और हाथापाई तक पहुंच चुका है। हाल ही में वीकेंड का वार में सलमान ने पूरे हफ्ते का लेखा जोखा निकाला और जमकर क्लास लगाई। बीते दिनों बिग बॉस के इस सीजन की पहली कंटेस्टेंट 'वायरल भाभी' यानी हेमा शर्मा को कम वोट्स की वजह से घर से बेघर कर दिया गया। ऐसे में अब हेमा ने टॉप 4 का नाम लिया। साथ ही बताया कि किस कंटेस्टेंट की वजह से उन्हें घर में बुरा फील हुआ।

इस कंटेस्टेंट ने माफी मांगने पर किया मजबूर

'वायरल भाभी' हेमा शर्मा ने बिग बॉस 18 से बाहर आने के बाद tellyreporter को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने अविनाश मिश्रा को लेकर अपनी बात रखी। हेमा ने कहा, 'मैं निराश हो गई जब अविनाश ने जोर देकर कहा, 'पहले सॉरी बोलो, तभी खाना दूंगा।' मेरे गुस्से से हर कोई दंग रह गया! इस पूरे अनुभव ने मेरा एक नया पक्ष उजागर किया है, और मैंने इस घर से बहुत कुछ सीखा है।'

इन्हें टॉप 4 में देखना चाहती हैं हेमा

हेमा शर्मा से जब इस सीजन के टॉप 4 के बारे पूछा गया तो उन्होंने इसमें अविनाश मिश्रा का भी नाम लिया, जबकि उनकी वजह से उन्हें काफी दुख हुआ था। हेमा ने टॉप 4 को लेकर कहा, 'मेरे हिसाब से चाहत बहुत अच्छा कर रही है। करणवीर भी बहुत अच्छा खेल रहा है। अविनाश भी अच्छा खेल रहा है। और मैं तीन की जगह चार का नाम लूंगी। विवियन भाई जो मुझे हेमा जीजी बोलते हैं वो भी बहुत अच्छा खेल रहे हैं।'

ये भी पढ़ें: विक्रांत मैसी ने पत्नी के साथ ऐसे मनाया करवाचौथ, लोग बोले- तीसरी फोटो बताती कि आप कैसे आदमी हैं

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More