BB18 : एलिस के सपोर्ट के सपोर्ट में आईं टीवी की फेमस बहू, बॉयफ्रेंड को लगाई लताड़, कहा- रिश्ते की ही इज्जत रख लेते
1 month ago | 5 Views
Bigg Boss 18 Kamya Panjabi On Alice Kaushik: बिग बॉस 18 को लेकर लगातार नई अपडेट सामने आ रही है। हाल ही में सलमान खान ने एलिस कौशिक के बॉयफ्रेंड को लेकर हैरान करने वाला खुलासा किया। जिसे सुनने के बाद एलिस हैरान रह गईं। एलिस को सलमान ने बताया, आप करण से जिसके बारे में बता रही हैं कि किसी ने आपको शादी के लिए प्रपोज किया, वो बहर कह इस बात को पूरी तरह से झूठ बता रहा है। सलमान ने कंवर ढिल्लन की बात कर रहे थे। सच जानने के बाद एलिस, घरवालों के सामने फूट-फूटकर रोती नजर आईं। इसके बाद कई स्टार्स एलिस के सपोर्ट में आए। वहीं, अब एक्ट्रेस काम्या पंजाबी एलिस के सपोर्ट में आई हैं।
एलिस के सपोर्ट में आईं काम्या
एलिस कौशिक और कंवर ढिल्लन को लेकर अब स्टार्स के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं। इसी बीच अब टीवी की जानी मानी एक्ट्रसे काम्या पंजाबी भी एलिस के सपोर्ट में आईं और कंवर को जमकर लताड़ लगाई। काम्या ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर लिखा, 'चलो अगर एलिस ने कह भी दिया कि लड़के ने उसे प्रपोज किया जो कि लड़के ने नहीं किया, पर रिश्ता तो फिर भी है न? तो उस रिश्ते की ही इज्जत रख लेते... लेकिन वो हर जगह इंटरव्यू देता फिर रहा है।'
सलमान की बात सुनकर फूट-फूटकर रोईं एलिस
बता दें कि हाल ही में सलमान की बात सुनने के बाद एलिस कौशिक, सारा अरफीन से बात करते हुए रोती नजर आईं थी। एलिस कहती हैं, 'उसने मुझे ऐसे अप्रोच किया था। उसने कहा था कि मुझे तेरे साथ लाइफ में सेटल होना है। मैं तुझसे शादी करना चाहता हूं। जब सर ने मेरे से बोला तो मैं पूरी तरह से ब्लैंक हो गई थी। तुझे नहीं पता कि जो बोला गया वो क्यों बोला गया। मैं उसे नहीं छोड़ सकती हूं। ये मेरे लिए बहुत बड़ी चीज है।' ये कहते हुए एलिस लगातार रोती नजर आईं। वहीं बाकी घरवाले उन्हें समझाते दिखे।
ये भी पढ़ें: शाहरुख की डंकी के लिए तापसी को मिले थे कम पैसे, बोलीं- उन्हें लगता है वो एहसान...HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# बिगबॉस18 # सलमानखान