BB18: 'ये मुझे गीला करती है ताकि मैं बिना कपड़ों के...', अविनाश ने नेशनल टीवी पर उछाली चाहत की इज्जत? सुनकर भड़कीं एक्ट
1 month ago | 5 Views
Bigg Boss 18: सलमान खान होस्टेड शो बिग बॉस 18 में अब जमकर ड्रामा चल रहा है। वहीं, दर्शकों को भी शो में जमकर मिर्च-मसाला देखने को मिल रहा है। अब बिग बॉस कंटेस्टेंट खुलकर खेलना शुरू कर चुके हैं। ऐसे में अब कंटेस्टेंट के बीच दुश्मनी साफ देखी जा सकती है। एक तरफ जहां रजत दलाल और विवियन डीसेना के बीच ठनी हुई है तो वहीं, दूसरी तरफ चाहत पांडे और करणवीर मेहरा की अविनाश मिश्रा संग झगड़ा एक अलग ही लेवल पर आ रहा है। इसी बीच अब शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अविनाश ने नेशनल टेलीविजन पर कहा कि चाहत उनसे प्यार करती हैं। ये बात सुनकर खुद चाहत हक्की-बक्की रह गईं।
अविनाश ने चाहत को लेकर नेशनल टेलीविजन पर कही ये बात
बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सामने आ चुका है। इस प्रोमो में अविनाश मिश्रा जेल के अंदर से कहते हैं, 'मैंने चाहत ही के साथ करीब दो साल तक शो किया है। और मैं जानता हूं कि उनके दिल में मेरे लिए बहुत सारा प्यार है। मैं नेशनल टेलीविजन पर माफी मांगता हूं, यार कोई दूसरा लड़का ढूंढ लो, मेरा अटेंशन पाने के लिए ये सब मत करो। देखो तुमने कहा था कि करण की बॉडी अच्छी है और बार-बार मुझे गीला करोगी, मुझे गीले बालों में देखना चाहती हो, चाहती है कि मैं कपड़ा उतार दूं। प्लीज ये सब मत करो, मेरा अटेंशन पाने के लिए ये सब मत करो यार। घर में और भी अच्छे लड़के हैं। उन्होंने शहजादा का नाम लिया और कहा कि चाहत को दूसरों लड़कों पर ट्राई करना चाहिए।'
चाहत ने अविनाश को जमकर सुनाया
अविनाश की बात सुनने के बाद पहले तो घरवाले मुस्कुराने लगते हैं। वहीं, करण, चाहत को इशारे में चुप रहने के लिए कहते हैं, लेकिन जब बात हद से ज्यादा बढ़ जाती है तो चाहत कहती हैं, 'मिस्टर अविनाश मेरे पैर की धूल, मेरे पैर की नाखून भी तुमसे प्यार न करे। मुझे तुम्हारी शक्ल भी देखना पसंद नहीं है। ये तो तुमने नेशनल टीवी पर मेरी इज्जत उछालने की कोशिश की है, एक लड़की की इज्जत उछाल रहे हो और कर रहे हो कि मैं तुमसे प्यार करती हूं। थूकती हूं मैं तुम जैसे लड़कों पर और तुम्हारी सोच पर।'
ये भी पढ़ें: रणबीर कपूर की बेटी राहा से होती है भांजी समायरा को जलन, बहन रिद्धिमा ने बताया क्यों