BB18: भड़के सलमान, अशनीर ने मांगी माफी, यहां देखिए दोनों की बातचीत का वीडियो

BB18: भड़के सलमान, अशनीर ने मांगी माफी, यहां देखिए दोनों की बातचीत का वीडियो

1 month ago | 5 Views

'बिग बॉस 18' के 'वीकेंड का वार' में बिजनेसमैन अशनीर ग्रोवर की एंट्री हुई। शो के होस्ट सलमान खान ने जब अशनीर को देखा तब वह भड़क गए। सलमान ने उनके वायरल वीडियो का जिक्र किया और फिर उनकी क्लास लगाई। सलमान की बातें सुनने के बाद अशनीर ने उनसे माफी मांगी। पढ़िए दोनों के बीच क्या बातें हुई।

सलमान- मैंने आपको मेरे और मेरी टीम के बारे में कुछ कहते हुए सुना है। जब आप भारतपे में थे। मेरी तो आपसे कभी मुलाकात ही नहीं हुई। आपने कहा कि मेरी टीम ने कहा, भिंडी खरीदने आए हो क्या। मेरी टीम तो कभी ऐसे बात नहीं करती। फिर आपने अमाउंट भी बता दिया। न तो वो नंबर सही थे और ना ही बात। ये दोगलापन किसलिए?

अशनीर- नहीं सर! मेरी और आपकी एक मीटिंग हुई थी।

सलमान - मीटिंग आपके साथ नहीं हुई थी, बहुत सारे लोगों के साथ हुई थी। आपकी टीम के साथ हुई थी। आप भी होंगे शायद उस मीटिंग में, लेकिन आपके साथ मेरी ऐसी कोई बातें हुई ही नहीं हैं।

अशनीर- सर मैं एक क्लैरिफिकेशन करना चाहूंगा।

सलमान- वो क्लैरिफिकेशन कर दीजिए आप क्योंकि ये जो बातें आपने कही हैं, जो मैंने बाय चांस कहीं देखीं, वो तो गलत हैं।

अशनीर- आपको जो हमने ब्रांड एम्बेसडर साइन किया, मुझे लगता है वो हमारा सबसे अच्छा डिसीजन था।

सलमान- जिस जिस ने मुझे ब्रांड एम्बेसडर साइन किया है उन सबका फायदा ही हुआ है। किसी का बिल्कुल कोई नुकसान नहीं हुआ है।

अशनीर- जी! आपके साथ शूट भी बहुत अच्छा रहा।

सलमान- जिस हिसाब से आप अब बातें कर रहे हैं, वो जो मैंने आपका वीडियो देखा है, ये वाला एटीट्यूड वहां नहीं था।

अशनीर- सॉरी सर!

सलमान- मुझे इन सब चीजों का बुरा नहीं लगता। बात बस इतनी सी है कि आप किसी के बारे में गलत न बोलें। मुझे तो अभी पता चला कि आप आ रहे हो। मुझे तो आपका नाम भी नहीं पता था। आपकी वीडियो देखी थी तो आपकी शकल मुझे याद थी।

ये भी पढ़ें: बेटी आइरा और अपना रिश्ता सुधारने के लिए जॉइंट थेरेपी ले रहे हैं आमिर, वीडियो में खुद किया खुलासा

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# बिग बॉस 18     # चाहत पांडे     # अविनाश    

trending

View More