BB18: जरा हटकर है बिग बॉस में रवि किशन की होस्टिंग, आते ही कर दिया रजत-विवियन का हिसाब

BB18: जरा हटकर है बिग बॉस में रवि किशन की होस्टिंग, आते ही कर दिया रजत-विवियन का हिसाब

1 month ago | 5 Views

बिग बॉस 18 में हर साल कुछ नए बदलाव किए जाते हैं और इसी क्रम में इस साल वीकेंड का वार शुक्रवार-शनिवार को कर दिया गया है। यानि सलमान खान के फैंस अपने चहेते सुपरस्टार को अब शनिवार-रविवार की जगह शुक्रवार और शनिवार को देख पाएंगे। अब क्योंकि संडे वाला स्लॉट खाली हो रहा था, तो ऐसे में मेकर्स एक और बड़े सितारे को लेकर आए हैं जो भाईजान की कमी पूरी करेंगे। रविवार को भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन 'हाय दईया विद रवि भइया' सेगमेंट में घरवालों से बातचीत करेंगे।

बिग बॉस में माहौल जमाने आए रवि किशन

मेकर्स ने इस रविवार के एपिसोड का प्रोमो भी रिलीज कर दिया है जिसमें रवि किशन घरवालों के सवालों का जवाब देते और उनसे खुद भी सवाल करते नजर आ रहे हैं। सलमान खान से इतर रवि किशन घरवालों की क्लास लगाने की बजाए उनके दोस्त बनकर उनसे बातचीत करते दिखाई पड़ रहे हैं। रवि किशन को बिग बॉस हाउस में जाकर घरवालों के साथ डांस करते और फिर बाहर आने के बाद उन्हें एक दूसरे के बारे में चुगली करने का मौका देते देखा जा सकता है। रवि किशन पुलिस की वर्दी में शो होस्ट करते दिखाई पड़े।

रजत दलाल से मांगा इन सवालों का जवाब

रवि किशन पहले ही एपिसोड में घरवालों को आपस में भिड़ने का मौका देते दिखाई पड़े। उन्होंने रजत दलाल से सवाल किया, "रवि बाबू यह छोटी-छोटी बात में बाहर की धमकियां क्यों देते हो?" इससे पहले कि रजत कुछ बोल बाते, विवियन डीसेना ने कहा- जो असली पावरफुल आदमी होता है वो धमकियां नहीं देता है। वो सीधा कर देता है। अभी इनकी उम्र ही क्या हुई है, इन्होंने अभी जिदंगी में देखा ही क्या है। जब विवियन हावी होने लगे तो रजत दलाल ने बिना देर किए उन्हें जवाब दिया और कहा- मैंने विवियन भाई जैसे हाथ जोड़ते और कान पकड़ते देखे हैं।

रवि ने निकाली खोखली धमकियों की हवा

रजत ने कहा कि मैंने इनके जैसे लोग मुर्गा बनकर सड़क पर चलते हुए देखे हैं। रवि किशन ने जब कहा कि अगर विवियन बाबू आपको गलत लगते हैं तो उन्हें आप यहां करके दिखाओ। इस पर रजत दलाल ने जवाब दिया- आप एक बार कॉन्ट्रैक्ट से हटवा लो, मैं पता नहीं क्या-क्या साफ करवाकर दिखा दूंगा। तब रवि किशन ने कहा कि जीवन में बिना हाथ उठाए कुछ करिए, खेल तो वह है। तब रजत दलाल ने कहा कि मैं पहली बार ही बिग बॉस आया हूं। रवि किशन ने कहा कि सब पहली बार ही आते हैं। मैं भी पहली बार ही आया था। कोई दस बार थोड़ी आता है।

ये भी पढ़ें: वीडियो: राजपाल यादव ने छीना रिपोर्टर का फोन, एक्टर को आया इस सवाल पर गु्स्सा

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !


# बिग बॉस 18     # सलमान खान    

trending

View More