BB18: मेकर्स एपिसोड में नहीं दिखाते हैं ये सब चीजें, लाइव स्ट्रीम से वायरल हुई बिग बॉस की यह क्लिप

BB18: मेकर्स एपिसोड में नहीं दिखाते हैं ये सब चीजें, लाइव स्ट्रीम से वायरल हुई बिग बॉस की यह क्लिप

1 month ago | 5 Views

सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। बिग बॉस से जुड़ी खबरें साझा करने वाले प्लेटफॉर्म बिग बॉस तक ने शो की लाइव स्ट्रीम से एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें घर के सभी कंटेस्टेंट साथ में थोड़ा सुकून का वक्त बिताते नजर आ रहे हैं। सभी कंटेस्टेंट साथ में पकड़म-पकड़ाई खेल रहे हैं। बचपन का वही खेल जिसमें एक खिलाड़ी बाकी सभी खिलाड़ियों में से किसी को छूने की कोशिश करता है, और फिर जिसे छुआ जाता हो वो बाकियों में से किसी को छूता है। इस दौरान बाकी खिलाड़ी बचने की कोशिश करते रहते हैं।

घर के अंदर चल रही पकड़म-पकड़ाई

वायरल हो रहे वीडियो में श्रुतिका अर्जुन डेन बनी नजर आ रही हैं और वह बाकी खिलाड़ियों को छूने की कोशिश कर रही हैं। सभी कंटेस्टेंट लॉबी एरिया में सोफा पर इर्द-गिर्द भाग रहे हैं। यह वीडियो देखकर हो सकता है कि आपको भी बचपन के दिन याद आ जाए। बिग बॉस तक ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा- वो चीजें जो बिग बॉस के मेकर्स आपको एपिसोड में नहीं दिखाते हैं। घरवाले आपस में गेम्स खेलकर मस्ती कर रहे हैं। वीडियो पर पब्लिक के ढेरों कमेंट आए हैं, लेकिन इनमें से आप किस पर सहमत हैं?

कमेंट सेक्शन में क्या बोले फॉलोअर्स

कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा- दुर्भाग्य से ज्यादातर लोग सिर्फ झगड़े देखना चाहते हैं, तो बस वो वही दिखाते हैं जो आप देखना चाहते हैं। एक फॉलोअर ने कमेंट किया- सोशल मीडिया मैनेजमेंट टीम को फायर कर देना चाहिए। तो वहीं एक सदस्य ने पोस्ट पर लिखा- यह बहुत खूबसूरत और मजेदार है। असल में यह हर सीजन में होता है, मुझे याद है कि सीजन 13 में भी सभी खिलाड़ी मिलकर खो खेला करते थे। लेकिन एपिसोड में कुछ नहीं दिखाते हैं। एक यूजर ने लिखा- यह देखकर अच्छा लग रहा है कि ऑफ-कैमरा सभी घरवाले जमकर मस्ती करते हैं।

चुम और श्रुतिका अर्जुन का टूटा सब्र

वीडियो देखकर हर शख्स अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को पहचानता और उसकी तारीफ करता नजर आ रहा है। एक यूजर ने लिखा- इनका ठीक है, दिन में लड़ो और राज में खेलो। बता दें कि बिग बॉस के नए प्रोमो वीडियो में श्रुतिका अर्जुन और चुम दरंग का इमोशनल ब्रेकडाउन दिखाया गया है कि कैसे दोनों कंटेस्टेंट बाल खोलकर बुरी तरह चीखती चिल्लाती नजर आ रही हैं और बाद में दोनों एक दूसरे को संभालने की कोशिश कर रही हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं, जो कि काफी डरावने भी हैं। अब यह दोनों की गेम स्ट्रेटजी है या फिर कुछ और, यह तो अपकमिंग एपिसोड में ही पता चलेगा।

ये भी पढ़ें: BB18: टाइम गॉड टास्क में रजत दलाल की बेवफाई, खिसियाई एडिन रोज ने यूं लिया बदला

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# बिगबॉस18     # सलमानखान     # विवियनडीसेना    

trending

View More