BB18: इमोशनल हुए करणवीर, कहा- शर्म आती है खुद पर 45 साल का आदमी बोलता हूं खुद को लेकिन...

BB18: इमोशनल हुए करणवीर, कहा- शर्म आती है खुद पर 45 साल का आदमी बोलता हूं खुद को लेकिन...

1 month ago | 5 Views

बिग बॉस 18 को लेकर इस वक्त दर्शकों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी खूब हाइप बना हुआ है। शो में अब टास्क और भी ज्यादा तगड़े होते जा रहे हैं। बीते दिनों घर में नॉमिनेशन का टास्क हुआ। वहीं, अब टाइम गॉड बनने की बारी है। इसके लिए रजत दलाल, शिल्पा शिरोड़कर और चाहत पांडे के बीच कड़ी टक्कर होगी। अब इन तीनों के बीच कौन टाइम गॉड बनेगा, इसको लेकर दर्शकों के बीच काफी एक्साइटमेंट बनी हुई है। इसके पहले विवियन डीसेना करीब दो हफ्ते तक घर के टाइम गॉड बने रहे। इसी बीच अब शो का एक नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में करण वीर मेहरा इमोशनल होते नजर आ रहे हैं।

करण से इस बात पर नाराज हुईं चूम

बिग बॉस हाउस में एक तरफ जहां दिग्विजय सिंह राठी और अविनाश मिश्रा के बीच जमकर विवाद हुआ और बात मारपीट तक पहुंच गई। वहीं, दूसरी तरफ करण वीर मेहरा शो में इमोशनल होते नजर आए। दरअसल, करण किसी भी टास्क में चूम दरांग के साथ नजर नहीं आते हैं, इस बात को लेकर वो काफी नाराज होती हैं। शो के सामने आए प्रोमो में आप देख सकते हैं कि करण वीर, चूम से कहते हैं कि बुरा लग रहा है। इस पर वो कहती हैं, नहीं क्यों बुरा लगेगा। इस पर करण कहते हैं कि मैंने किसी टास्क में हिस्सा नहीं लिया। चूम कहती हैं कि आप कुछ बोलते हैं, लेकिन आपका एक्शन कुछ और होता है। ऐसे में भरोसा करना मुश्किल हो जाता है न।

करण वीर मेहरा हुए इमोशनल

चूम की बात सुनकर करण अपनी ही दोस्ती पर सवाल उठाते हुए इमोशनल नजर आए। करण ने कहा कि उन्हें खुद पर शर्मा आ रही है कि उन्होंने वक्त पर अपने दोस्तों का साथ आखिर क्यों नहीं दिया। वो कहते हैं, '100 लड़ाइयां हो जाएं, लेकिन जब दोस्तों की साथ देने की बारी आई, तब मैं नहीं खड़ा रहा यार। लेक्चर दे रहा होता हूं। भाषण दे रहा होता हूं। दोस्त हैं, दोस्त के लिए करूंगा, पर क्यों नहीं किया मैंने ये समझ नहीं आ रहा है। शर्म आ रही है मुझे अपने आप पर, 45 साल का आदमी बोलता हूं मैं इतनी भी अक्ल नहीं है मेरे अंदर। मैं डिजर्व ही नहीं करता दोस्ती।' ये कहते हुए करण की आंखों में आंसू आ जाता है।

ये भी पढ़ें: प्रियंका और करीना की इस फिल्म का सीक्वल हुआ कंफर्म, हिट साबित हुआ था पहला पार्ट

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# बिगबॉस18     # सलमानखान     # अविनाशमिश्रा    

trending

View More