BB18: करण ने रजत के जेल जाने पर किया सवाल, कहा- मेरी मां ने दिल्ली पुलिस को ट्रेनिंग दी थी कि...
12 days ago | 5 Views
बिग बॉस 18 इस वक्त सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहना वाला शो बन चुका है। इस शो को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट भी काफी बढ़ी हुई है। शो में अब नया ट्विस्ट लाने के लिए हाल ही में घर में एक नहीं, बल्कि तीन हसीनाओं एडिन रोज, यामिनी मल्होत्रा और अदिति मिस्त्री की एंट्री की कराई गई है। इनके आते ही घर का पूरा माहौल ही बदल गया है। इसी बीच अब शो का नया प्रोमो सामने आया है, जो चर्चा में बना हुआ है। इसमें एक बार फिर से रजत दलाल और करण वीर आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं।
रजत और करण में फिर हुई जेल को लेकर बहस
सलमान खान के शो बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में रजत दलाल और करण वीर मेहरा आपस में फिर से जेल को लेकर बहस बाजी करते नजर आ रहे हैं। प्रोमो के शुरुआत में करण, रजत से पूछते हैं कि जेल में कितने दिन था। इस पर रजत बोलते हैं कि मैं पर्सनल लाइफ डिस्कस नहीं करता। ये सुनते ही करण कहते हैं कि जेल में इंसान तभी जाता, कुछ सीखने के लिए।
मेरी मां ने दिल्ली पुलिस को ट्रेनिंग दी थी
इसके बाद करण आगे कहते हैं, 'मैं तुझे थोड़ा सा अपना बैकग्राउंड दे देता हूं भाई, मेरी मां राजनीतिक तौर पर बहुत ज्यादा जुड़ी हुई हैं। दिल्ली में बहुत काम कर रही हैं। दिल्ली पुलिस को ट्रेनिंग दी थी कैसे बात करना है औरतों से बच्चों से। इसलिए बता रहा हूं कि मेरा बैकग्राउंड कहां से है, मैं कहां से आ रहा हूं। मेरा जो बजेगा वो औरत की इज्जत को लेकर, जब तू-तड़ाक से बात होगी, इज्जत से लड़ाई करो खासतौर से औरत से।' इस पर रजत कहते हैं, 'कोई मेरे को छेड़ेगा तो मैं चुप नहीं रहूंगा, उस टाइम सबकी लग जाएगी। दब के नहीं रहूंगा किसी से। तू तेरी पहचान बता रहा है, उसकी अगर यहां है तो मेरी किसी और दूसरे हिसाब से यहां है।' वहीं, दूसरी तरफ विवियन डीसेना ने करणवीर मेहरा पर रिश्तों को लेकर सवाल उठाते हुए उन्हें पानी के अंदर धक्का दे दिया।
ये भी पढ़ें: जब एआर रहमान ने सायरा के गुस्से को लेकर की थी बात, बताया था क्यों की थी अरेंज मैरिज