BB18: दिग्विजय के जाने से नहीं, बल्कि इस वजह से फूट-फूटकर रोई थीं ईशा, लोग बोले- घड़ियाली आंसू
13 hours ago | 5 Views
बिग बॉस 18 जिस तेजी से फिनाले की तरफ बढ़ रहा है घरवालों का हाईवोल्टेज ड्रामा भी उतना ही ज्यादा देखने को मिल रहा है। शो में आज का वीकेंड का वार खास होने वाला है। आज बिग बॉस के घर में 'बेबी जॉन' के स्टार्स वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आने वाले हैं। ये फिल्म 25 दिसंबर यानी क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली है। वहीं, बीते घर से दिग्विजय सिंह राठी को एलिमिनेट किया गया है। उनके जाने के वक्त का एक वीडियो सामने आया, जिसमें ईशा सिंह फूट-फूटकर रोती नजर आई थीं। लोगों को लगा कि ईशा, दिग्विजय की वजह से रोईं, लेकिन अब एपिसोड में ईशा के रोने की असली वजह का पता चला।
दिग्विजय नहीं बल्कि इस वजह से रोईं थीं ईशा
लेडी खबरी के एक्स अकाउंट की पोस्ट के अनुसार, ईशा सिंह, दिग्विजय सिंह राठी की वजह से नहीं बल्कि टाइम गॉड श्रुतिका ने उन्हें 10वीं रैंक मिलने की वजह से रोई थीं। बता दें कि श्रुतिका को टाइम गॉड की पावर मिलने के बाद बिग बॉस ने उन्हें राइट दिया कि वो कंटेस्टेंट को उनके काम और कॉन्ट्रीब्यूशन के हिसाब से रैंकिंग करे। ऐसे में श्रुतिका ने बॉटम 6 में ईशा सिंह, दिग्विजय राठी, यामिनी मल्होत्रा, इडिन रोज, चाहत पांडेय और कशिश कपूर थे। इसी वजह से दिग्विजय आउट हो गए और ईशा फूट-फूटकर रोईं।
घर से अब तक बेघर हुए ये कंटेस्टेंट
बिग बॉस 18 के घर से बीते दिनों दिग्विजय सिंह राठी को बाहर का दिया गया है। दिग्विजय से पहले तेजिंदर पाल सिंह बग्गा, अदिति मिस्त्री, एलिस कौशिक, अरफीन खान,शहजादा धामी, मुस्कान बमाने, वायरल भाभी यानी हेमा शर्मा और नायरा बनर्जी को भी बाहर कर दिया गया। वहीं, गुणरत्न सदावर्ते किसी जरूरी केस की वजह से बाहर किया गया और वो फिर से शो में वापसी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: उत्कर्ष शर्मा को बांद्रा के गैटी गैलक्सी में स्पॉट किया गया, वन्बास का रिएक्शन लेने पहुंचे
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# बिगबॉस18 # सलमानखान # विवियनडीसेना