BB18: मैं ऐसी नहीं हूं...,अविनाश के गले लग फूटकर रोईं ईशा, लोग बोले- बिग बॉस इसे जल्दी निकालो
7 days ago | 5 Views
बिग बॉस 18 का घर इस वक्त जंग का मैदान बना हुआ है। बीते दिनों घर में राशन टास्क को लेकर काफी बवाल देखने को मिला। इस टास्क के दौरान करण वीर मेहरा के चेहरे पर चोट भी आई, जिसे लेकर उनके और सारा अरफीन खान के बीच काफी झगड़ा हुआ। वहीं, ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा के बीच भी जीत को लेकर अनबन देखने को मिल रही है। ऐसे में बीते दिनों हुए टास्क में अविनाश से मिले धोखे के बाद ईशा बुरी तरह से टूट गई हैं। ईशा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो फूट-फूटकर रोती नजर रही हैं।
फूट-फूटकर रोईं ईशा
ईशा सिंह का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में ईशा खुद को अब बिग बॉस 18 के घर में अकेला महसूस कर रही हैं। ऐसे में अब ईशा को अपने घर की याद आ रही है। वीडियो में ईशा रोती नजर आ रही हैं। ईशा को देखकर वहां अविनाश आ जाते हैं और वो उन्हें चुप कराने की कोशिश करते हैं। ईशा, अविनाश के सामने रोते हुए कहती हैं, 'मैं कितना चिल्लाकर बात करती हूं और मैं ऐसी नहीं हूं। मैं ऐसी नहीं हूं।' इस पर अविनाश उन्हें समझाते हैं और कहते हैं, इसमें क्या हुआ।
मैं ऐसी नहीं हूं…
इसके बाद ईशा को अविनाश गले लगाता है। ईशा कहती हैं कि मैं ऐसी नहीं हूं। अविनाश उनकी इस बात पर सहमति जताते हुए कहते हैं कि हां तुम ऐसी नहीं हो। ईशा कहती हैं कि मुझे मम्मी पापा की बहुत याद आ रही है। मुझे अच्छा नहीं लग रहा है। इस पर अविनाश और बग्गा जी उन्हें समझाते नजर आते हैं। ईशा इस दौरान काफी इमोशनल लग रही हैं। उनके इस वीडियो पर यूजर्स के जमकर कमेंट्स आ रहे हैं। कई यूजर्स ईशा को हिम्मत से खेलने की बात कर रहे हैं तो कई इसे नाटक बता रहे हैं, क्योंकि अविनाश ने उसका साथ नहीं दिया। कई ने बिग बॉस से ये तक कहा कि ईशा को जल्दी निकालो।
ये भी पढ़ें: कैंसर से पीड़ित हिना खान गूगल में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने से नहीं खुश, कहा- दुआ करूंगी किसी को…