
BB18 Grand Finale: ग्रैंड फिनाले में होगी अक्षय की एंट्री, सलमान के शो में रंग जमाएंगे मिस्टर खिलाड़ी
2 months ago | 5 Views
टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' के ग्रैंड फिनाले के लिए अब बस थोड़ा सा इंतजार और है। करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, रजत दलाल और विवियन डीसेना जैसे खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर है। उधर ईशा सिंह और चुम दरंग भी फिनाले तक का सफर तय करने में कामयाब हो गई हैं। हर सीजन की तरह इस बार भी दर्शकों को ग्रैंड फिनाले में बेहिसाब ड्रामा और एक्शन देखने मिलेगा। खबर है कि सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' से जुड़ा कोई मेजर अनाउंसमेंट या रिलीज फिनाले के दौरान कर सकते हैं, इसके अलावा फिनाले में फैंस को अक्षय कुमार की एंट्री भी देखने को मिल सकती है।
फिनाले में होगी अक्षय की धांसू एंट्री
इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट के मुताबिक बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में अक्षय कुमार धमाकेदार एंट्री लेंगे, वह इस दौरान अपनी अपकमिंग फिल्म स्काय फोर्स को प्रमोट करते नजर आ सकते हैं। अपकमिंग 24 जनवरी को रिलीज होने जा रही अक्षय कुमार की फिल्म के जरिए वह फिर एक बार बॉक्स ऑफिस पर अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं। अक्षय कुमार की बीती कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी हैं लेकिन स्काय फोर्स उनकी किस्मत का गणित बदलने की ताकत रखती है।
फिर दिखेगी सलमान-अक्षय की जोड़ी
जियो स्टूडियो के बैनर तले बन रही इस फिल्म में काफी हैवी वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है। स्टेज पर अक्षय कुमार और सलमान खान को पर्दे पर एक साथ देखना फैंस के लिए काफी एक्साइटिंग होगा। फैंस ने दोनों को फिल्म मुझसे शादी करोगी में एक साथ देखा था और दोनों की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया था। अब फिर एक बार फैंस इस जोड़ी को छोटे पर्दे पर एक साथ देख पाएंगे। अक्षय कुमार अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए घर में कोई गेम्स भी खिला सकते हैं जिसके जरिए हो सकता है कि किसी कंटेस्टेंट को एविक्ट किया जाए।
कौन बनेगा बिग बॉस 18 का विनर?
बता दें कि शिल्पा शिरोदकर के मिड वीक एविक्शन के बाद मेकर्स ने सस्पेंस काफी ज्यादा बढ़ा दिया है। अब घर के भीतर जितने कंटेस्टेंट बचे हैं उनमें से ज्यादातर के बीच कांटे का मुकाबला है। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा वोट बटोरकर कौन सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 के विजेता का खिताब, प्राइज मनी और ट्रॉफी अपने घर ले जाएगा इस सवाल का जवाब दर्शकों को जल्द ही मिल जाएगा।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: शिल्पा शिरोड़कर ने महेश बाबू और बहन नम्रता के सपोर्ट न करने के सवाल पर तोड़ी चुप्पी
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!