BB18: विवियन-करण में हुई भयंकर लड़ाई, खत्म की 12 साल पुरानी दोस्ती, कहा- तूने लास्ट कॉल...
6 hours ago | 5 Views
बिग बॉस 18 को लेकर हर पल नई अपडेट सामने आ रही है। शो में कभी जो अपनी दोस्ती के लिए जाने जाते थे। वो अब गेम को लेकर रिश्ते तक को दांव पर लगा रहे हैं। अब हर किसी का मेन फोकस सिर्फ बिग बॉस की ट्रॉफी है। बीते दिनों घर से दिग्विजय सिंह राठी को एलिमिनेट किया गया है। ऐसे में अब बिग बॉस का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में करण वीर मेहरा, विवियन डीसेना से बात करने या फिर यूं कहिए कि दोस्ती बढ़ाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं।
करण ने विवियन से की बात
बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में करण वीर मेहरा, विवियन डीसेना से बात करने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। करण, विवियन से कहते हैं, 'आज बात करेगा।' इस पर विवियन कहते हैं, 'जब मुझे लगेगा तक मैं बात करूंगा। कुछ जरूरी होगा तो मैं बोल दूंगा।' करण कहते हैं, 'देख हम तो क्लियरिटी रखें न कि हम कहां हैं। हम इसको दोस्ती नहीं मान रहे।' करण की बात सुनने के बाद विवियन ने तड़ाक से जवाब देते हुए कहा, 'तुम मेरे लिए मैटर नहीं करते।'
मैं बहुत मैटर कर रहा हूं
करण कहते हैं, 'मैं मैटर तो बहुत करता हूं, वरना नॉमिनेशन में नहीं आता। विवियन जो लोग मैटर नहीं करते वो लोग दिखते नहीं है मेरे आगे। कितने फोन कॉल आ गए तेरे मेरे पास, लास्ट 12 सालों की बात करते हैं।' विवियन ने कहा कि किया था जब तू 'खतरों का खिलाड़ी' जीता था तब तुझे विश किया था। करण कहते हैं 12 साल की दोस्ती इन 70 दिनों में नहीं दिखी। विवियन को करण की बातें सही नहीं गलती है तो वो कहते हैं कि इसे रबर की तरह क्यों खींच रहा है। दोनों एक-दूसरे की दोस्ती को लेकर झगड़ा करते नजर आ रहे हैं। वहीं, घरवाले भी इनके बीच सुलह कराने की कोशिश कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: करीना-शाहिद की तस्वीर हुई वायरल, दोनों को एक फ्रेम में देख फैंस को आई 'जब वी मेट'
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# बिगबॉस18 # सलमानखान # विवियनडीसेना