BB18: रजत के सपोर्ट में आए एल्विश ने मोबाइल पर दिखाया एलिस का असली चेहरा, कहा- ये लड़की गलत है

BB18: रजत के सपोर्ट में आए एल्विश ने मोबाइल पर दिखाया एलिस का असली चेहरा, कहा- ये लड़की गलत है

1 month ago | 5 Views

बिग बॉस 18 तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस शो में अब कंटेस्टेंट के बीच मुकाबला भी काफी तगड़ा होता जा रहा है। ऐसे में जीत को लेकर घरवालों के बीच काफी बवाल देखने को मिल रहा है। कंटेस्टेंट गाली-गलौज के बाद अब मारपीट पर भी उतर आए हैं। यही नहीं, जब कुछ फीमेल कंटेस्टेंट जीत नहीं पा रहे हैं वो अपना फीमेल कार्ड का यूजर कर रहे हैं। हाल ही में एलिस कौशिक ने टास्क के दौरान रजत दलाद संग ऐसा ही किया। ऐसे में अब इस पर एल्विश यादव का रिएक्शन सामने आया है।

रजत के सपोर्ट में आए एल्विश

बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव ने एक वीडियो टेली चक्कर के इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में एल्विश पहले अपने मोबाइल पर एलिश और रजत दलाल का क्लिप दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। ये वही क्लिप है, जिसमें एलिश कहती हैं कि मैं लड़की हूं कुछ भी कर सकती हूं। इसके बाद एल्विश कहते हैं, 'बदनाम करने में किसी को भी बदनाम करना बहुत आसान है। आप किसी को कुछ भी कह सकते हो, कुछ लोग आपको सपोर्ट भी करेंगे, तो दूसरी आपको ट्रोल करेंगे कि ये सही नहीं था। लेकिन यहां पर बात ये है कि आप अपने मन में अपनी अंतरात्मा में सही रहने चाहिए। कि आप क्या कर रहे हो सही कर रहे हो। कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपना उल्लू सीधा करने के लिए दूसरों की इमेज खराब करने में लग जाते हैं।

ये जो लड़की है एलिस वो सही नहीं है

इसके बाद एल्विश कहते हैं, 'मेरे को इसका नाम तक नहीं पता कि ये एलिस है। न मैं इसको बदनाम करना चाह रहा न ये कह रहा कि इसको गाली बको या इसका बुरा करो और न भगवान इसका कभी बुरा करे। लेकिन इसने जो चीज की है वो बहुत ही गलत है। चाहे रजत हो या मेरा कोई दुश्मन हो या विवियन हो चाहे कोई हो, लड़की वो गलत है। उसने टास्क में जो हरकत की है उसमें उसने पहने ही अपने मन में बना लिया था कि मैं इस तरह से बचाव करूंगी कि मैं तो एक लड़की हूं और मेरे टच मत हो। लेकिन आप नेशनल टीवी पर किसी पर इल्जाम लगा रहे हो कि यहां मत छू वहां मत छू, ये कैसे कह सकते हो। ये न अब इतनी सी चीज नहीं रही ये अब बहुत बड़ा मुद्दा बन गया है। उसका पास्ट कैसा भी रहा हो, लेकिन शो में उसे कोई लड़की टच करती है तो वो हाथ जोड़ लेता है।' एल्विश पूरी तरह से रजत के सपोर्ट में उतर आए हैं।

ये भी पढ़ें: बिग बॉस 18 में इन 2 खिलाड़ियों के साथ हो रहा अन्याय? पब्लिक ने मेकर्स पर लगाया यह आरोप

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More